Uncategorized

जनचौपाल में कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं…..


बलौदाबाजार-भाटापारा से मो शमीम खान


बलौदाबाजार 26 जून 2023/कलेक्टर चंदन कुमार ने आज आयोजित साप्ताहिक जनचौपाल में लगभग 80 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। इनमें से गंभीर किस्म के 25 प्रकरणों की जांच कर समय-सीमा की बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही जनचौपाल में इस सप्ताह कुल 39 आवेदनों का पूर्णतः निराकरण कर दिया गया है। जन-चौपाल में आज ग्राम आमाखोहा के अंतिम ग्राम उपरानी से भवरीद मार्ग को दुरूस्त करने के लिए स्थानीय ग्रामीणांें द्वारा कलेक्टर आवेदन प्रस्तुत किए। जिस पर कलेक्टर ने गंभीरता को देखते हुए शीघ्र ही निराकरण का आश्वासन एवं जिला पंचायत सीईओ को वस्तु स्थिति का जायजा लेने के निर्देश दिए है। इसी तरह ग्राम पंचायत नयापारा के आवेदक दुर्गेश्वरी जांगड़े ने तोड़फोड़ का मुआवजा दिलाने के लिए आवेदन प्रस्तुत की है। जिस पर कलेक्टर ने तहसीलदार एवं जनपद सीईओ को नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। इसी तरह ग्राम पंचायत कोनारी से पहंुचे सरपंच एवं जनप्रतिनिधियों ने गांव के स्कूल में गणित एवं विज्ञान के शिक्षक की मांग की है। कलेक्टर चंदन कुमार ने जिला शिक्षा अधिकारी सी एस ध्रुव को तत्काल फोन कर वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!