बिलासपुर

कलेक्टर ने साप्ताहिक जनदर्शन में सुनी आम जनता की समस्याएं लगभग 200 लोगों ने कलेक्टर से मुलाकात कर दिया आवेदन अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के दिए निर्देश

बिलासपुर मस्तूरी से भवानी राय

बिलासपुर, 4 जुलाई 2023 कलेक्टर सौरभकुमार ने आज साप्ताहिक जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। आज जनदर्शन में कलेक्टर ने तीन घंटे तक बड़े इत्मीनान से लगभग 200 लोगों की निजी और सामुदायिक समस्याओं को गंभीरता से सुना। तत्काल सुलझने वाले प्रकरणों का जहां मौके पर ही निराकरण किया गया वहीं गंभीर किस्म के कुछ प्रकरणों को टीएल पंजी में दर्ज करते हुए समय-सीमा में अधिकारियों को निराकरण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर से आज बेलतरा निवासी दिव्यांग अशोक कुमार सूर्यवंशी ने बैटरी चलित ट्रायसाईकल प्रदान करने की मांग रखी।

कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग को आवश्यक कार्यवाही करते हुए दिव्यांग की समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए। कोटा ब्लाक के ग्राम करका के सरपंच ने आश्रित ग्राम जोगीपुर में पचरी निर्माण के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने आवेदन को टीएल में लेते हुए सीईओ जिला पंचायत को सौंपा। ग्राम गतौरा निवासी श्री परमेश्वर राठौर ने कलेक्टर से मुलाकात कर राजीव गांधी किसान न्याय योजना की पहली किश्त की राशि नहीं मिलने की शिकायत की। कलेक्टर ने उप संचालक कृषि को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। बेलतरा तहसील के ग्राम भाड़म निवासी श्री भगवान दीन कश्यप ने ग्रामीण उद्यमिता विकास योजनातंर्गत भारतीय स्टेट बैंक शाखा लखराम से अनुदान की राशि न मिलने की शिकायत की।

कलेक्टर ने उनके आवेदन को टीएल में पंजी करते हुए लीड बैंक ऑफिसर को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। ग्राम गनियारी के ग्रामीणांे ने कलेक्टर से मुलाकात कर आवेदन दिया कि सिंचाई विभाग द्वारा नहर निर्माण कार्य करवाया गया है। नहर के नीचे से विस्तार हेतु निकाले गए नाला से खार एवं गांव का निस्तारी पानी सीधे हमारे खेत में आता है। जिससे हमारे खेत में पानी अत्यधिक मात्रा में जमा हो जाता है। खेत में लगे धान डूबकर सड़ जाता है। उन्होंने इस समस्या से निजात दिलाने के लिए गुहार लगाई। ग्राम पंचायत जुनवानी के सरपंच ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना अंतर्गत हितग्राहियों के लिए पशु शेड, मुर्गी शेड की मांग की। इस मामले को जिला पंचायत सीईओ देखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!