
बिलासपुर
बिलासपुर के चांटीडीह में आज पानी पीने से करीब 22 लोग पड़े बीमार …..
बिलासपुर मस्तूरी से भवानी राय
बिलासपुर के चांटीडीह इलाके में आज पानी पीने से करीब 22 लोग बीमार पड़ गए जिसके बाद उन्हें सिम्स और अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है सूचना मिलते ही तत्काल डॉक्टरों की टीम गठित कर जांच के लिए भेजा गया..
मौके पर पहुंचकर टीम में 52 घरों का सर्वे किया जहां 22 लोग बीमार मिले 13 लोगों को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है और बाकियों का अन्य अस्पतालों में इलाज जारी है टीम द्वारा लगातार क्षेत्र में भ्रमण किया जा रहा है और लोगों को जागरूक किया जा रहा है दवाइयों का वितरण भी सतत रूप से जारी है.. इलाज कराने वाले लोगों की स्थिति भी पूरी तरह नियंत्रण में है..
Shikhar express news Youtube