धरम भार्गव को मिल रहा प्यार और आशीर्वाद क्षेत्र के विभिन गांव मे कर रहे है जन सम्पर्क, जिसमे भारी कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनि द्वारा शामिल हुए
ब्यूरो रिपोर्टर मस्तूरी
मस्तूरी विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक प्रत्यासी धरम भार्गव को क्षेत्र के लोगो को मिल रहा है आशीर्वाद ,आज इसी कड़ी मे अपने क्षेत्र के विभिन गांव मे कर रहे है जन सम्पर्क, जिसमे भारी कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनि द्वारा शामिल हुए , ग्राम लोढाबोर लोहरसी पचपेड़ी मे भारी संख्या मे ग्राम के वासी जन प्रतिनिधि का मिल रहा है समर्थन लोगो का कहना है की हम लोग जब से छत्तीसगढ़ से अलग हुवा है तब से यहां से भाजपा -कांग्रेस को जिता रहे है
मगर कोई भी पार्टी हमारे लिए काम नही किये हम लोग इस बार बदलाव चाह रहे है ,और बदलाव करके हि रहेंगे क्योकि बदलाव से हि क्षेत्र का विकास हो सकता है , धरम भार्गव ने कहा जिस प्रकार दिल्ली और पंजाब मे आम लोगो को जन सुविधा मिल रही है ठीक उसी प्रकार छत्तीसगढ़ मे भी मिलेगी ।इसी योजना के तहत लोगो से हम गांव -गांव गली गली जाकर लोगो से जन सम्पर्क कर रहे है और आशीर्वाद भी मिल रहा है