
चाकू लहराकर लोगों को डराने वाला अरोपी गिरफ्तार…..
ब्यूरो रिपोर्ट शिखर एक्सप्रेस न्यूज़
भाटापारा:-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार दीपक कुमार झा केे निर्देशन में,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्गदर्शन में आगामी विधान सभा-2023 को शांतिपूर्ण कराने हेतु असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखकर कार्यवाही करने की निर्देश दिए है, जिस पर अमल करते हुए चौकी प्रभारी उप निरीक्षक हेमंत पटेल के नेतृत्व में दिनांक 21.10.2023 को पुलिस चैकी करहीबाजार स्टाफ द्वारा आरोपी भाउराम यादव पिता स्व. मानसिंह यादव उम्र 48 साल साकिन रमदैया चौकी करही बाजार को अपने हाथ में चाकु लेकर लहराते हुये आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा था, जिसके कब्जे से एक लोहे का धारदार हथियार खुखरी चाकु मौके पर गवाहों के समक्ष वजह सबुत में जप्त कर विधिवत् गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत् कायर्वाही की गई है। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। जहां से जेल बलौदा बाजार में निरुद्ध किया गया!
इस कायर्वाही में प्र.आर. संतोष धु्रव, आरक्षक वेदप्रकाश मरावी, खुमान सिंह साहू, मोहित जगत पुलिस चौकी करहीबाजार का विशेष योगदान रहा।