Uncategorized
अकलतरा क्षेत्र के नरयारा के गलियों मे पानी निकासी नहीं होने के कारण गुसाए ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
अकलतरा से राकेश साहू
जांजगीर-चांपा –अकलतरा विकासखंड के ग्राम पंचायत नरियारा में बिलासपुर अकलतरा बाईपास में चक्का जाम कर रखा है ग्राम पंचायत नरियारा मार्ग पर एक पी का निर्माण कार्य होना था उस पुल से ग्राम बरसाती पानी एवं आम सीजन की गंदी नालियों की पानी की निकासी की सुविधा रहती है मगर वह पानी निकासी नहीं हो पा रहा है पानी निकासी को कुछ एक राजनीतिक षड्यंत्र कर रोक दिया गया है जिससे ग्राम के अंदर जितने भी घर एवं स्कूल व आंगनबाड़ी आदि निर्मित है इस मार्ग में स्कूल जाने वाले बच्चो को रह गिरो को चलने में परेशानी होती है जिसकी वजह से गाव के बाईपास रोड में चक्का जाम कर रखा है मुलमुला थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर समझाइस दे रही है
Shikhar express news Youtube