Uncategorized

शासकीय प्राथमिक,उच्च. प्राथमिक एवं हाईस्कूल सिरबोड़ा में बच्चों को चरण पादुका बाँटे गये

महासमुन्द से ब्यूरो रिपोर्ट आशीष गुप्ता

महासमुंद–शासकीय प्राथमिक शाला से लेकर हाई स्कूल सिरबोड़ा में दिनांक 04 /12/20 23 को चरण पादुका वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की देवी माता सरस्वती के छायाचित्र पर पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र माझी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी जितेंद्र रावल , सी ए सी सुशील चौधरी ,ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि संतलाल बारिक एसएमसी अध्यक्ष उच्च प्राथमिक शाला सिरबोड़ा अभिमन्यु नैरोजी, एसएमसी अध्यक्ष प्राथमिक शाला सिरबोडा मदन लाल

भोई ,सभी आगंतुक सर्व अतिथियों का तिलक लगाकर पुष्प गुच्छ से विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत सम्मान किया गया । प्रधान पाठक प्राथमिक शाला सिरबोडा धर्मेंद्र नाथ राणा जी के द्वारा इस कार्यक्रम का नेतृत्व कर प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय की सर्वांगीण विकास के बारे मे विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी ।पश्चात मांझी महोदय ने अपने उद्बोधन पर बच्चों को कहा गया कि आज आप लोगों को राणा सर के परम मित्र पुष्पेंद्र सिंह महोदय जो अमेरिका में निवास करते हैं उन परोपकारी के द्वारा चरण पादुका सभी विद्यार्थियों के लिए प्राप्त हो रहा है। आप भी पढ़ लिखकर इतने काबिल बनो कि आप भी किसी की मदद कर सको साथ ही उन्होंने अदृश्य रूपी विद्यालय में हो रहे अनेक कार्यक्रमों की प्रशंसा की तत्पश्चात सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी रावल महोदय द्वारा उद्बोधन की कड़ी में

प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के दोनों प्रधान पाठकों को विद्यालय के विकास विद्यार्थियों के प्रति रुचि, लगाव , प्रेम अध्ययन – अध्यापन, क्रीड़ा, सांस्कृतिक अनेक गतिविधि क्रियाकलाप के बारे में प्रशंसा की ।इसके पश्चात प्राथमिक से लेकर हाई स्कूल के विद्यार्थियों को चरण पादुका ,मोजे एक-एक सेट सभी विद्यार्थियों को वितरण किया गया शिक्षा अधिकारियों के द्वारा शासन की योजना मध्यान भोजन चखकर गुणवत्ता

की अति प्रशंसा की इस कार्यक्रम में सम्मिलित प्राथमिक शाला के सहायक शिक्षक महेश साहू , प्रधान पाठक उच्च प्राथमिक शाला के हीरालाल साहू , अनीता साहू , शिक्षक खिरोद्र चौधरी , शिक्षक कमलेश बारीक ,व्याख्याता सुदामा साहू , व्याख्याता गीतांजलि छत्तर , प्रधान पाठक कोलिहादेवरी विजय नायक तथा एस एम सी ,पालक सदस्य गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!