Uncategorized

आवास के नाम पर गरीबों को लूटने वालों को दी मण्डल अध्यक्ष ने चेतावनी

ब्यूरो रिपोर्ट आशीष गुप्ता

शिखर एक्सप्रेस न्यूज़/ महासमुन्द ‘हर गरीब का एक ही सपना, पास हमारे हो घर अपना’ देश के एक बहुत बड़े वर्ग जो कि आवासहीन था या कच्चे टूटे- फूटे मकान में रहा करता था उनकी जरूरत को देखते हुवे हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी ने ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ बनाई, जिसके लिए देशभर के आवासहीन व कच्चे मकानों में निवासरत हितग्राहियों से योजना की पात्रता पाने हेतु आवेदन लिए गए जिसके अनुसार पात्र हितग्राहियों को पक्का मकान बनाने के लिए निर्धारित सहयोग राशि उनके खाते में सीधे मकान बनने के क्रम से जमा की जाती है। जिससे हितग्राही बिना किसी परेशानी के अपना पक्का घर बना लेते हैं किन्तु पिछले कुछ समय से सुनने को मिल रहा है कि आवास बनाने के नाम पर हितग्राहियों से 20 से 25 हजार रुपये लूटे जा रहे हैं। ऐसी ही शिकायत भाजपा मण्डल अध्यक्ष बागबाहरा (शहर) प्रेम साहू ने हितग्राहियों मिलने पर उनकी शिकायत सुनी और उन्हें आश्वासन भी दिया कि आवास दिलाने या बनाने के नाम पर जो लोग हितग्राहियों से अवैध तरीके से पैसा लूट रहे हैं उन पर कार्यवाही की जायेगी। उक्त विषय में जानकारी साझा करते हुवे मीडिया प्रभारी तुलसी यादव ने बताया कि प्रेसविज्ञप्ति के माध्यम से मण्डल अध्यक्ष प्रेम साहू ने आवास के नाम से लूट मचाने वालों को सीधी चेतावनी जारी की है गरीब जनता की मजबूरी का फायदा उठाके उन्हें ठगना या लूटना बन्द कर दें व जिन्होंने भी इस तरह से अवैध वसूली की है वो हितग्राहियों को वापस कर दें अन्यथा जाँच के बाद ऐसा करने वालों पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!