डार्लिंग प्यार झुकता नहीं पार्ट 2 फिल्म की शुभ मुहूर्त की गई।….
रिपोर्टर राकेश कुमार साहू।
रायपुर /शिवरीनारायण /जांजगीर चांपा
छत्तीसगढ़ राज्य की जांजगीर चांपा जिले के शिवरीनारायण धार्मिक नगरी शबरी धाम से डार्लिंग प्यार झुकता नहीं पार्ट 2 फिल्म की मुहूर्त साथ की गई इस अवसर पर भारती वर्मा द्वारा मां शबरी की आशीर्वाद लेकर इस फिल्म की निर्माण की प्रक्रिया को आरंभ की एवं इस फिल्म के कलाकार भी मौजूद थे।
भारती वर्मा।
भारती जी ने यह कहा कि यह मेरी बड़ी सौभाग्य की बात है कि जांजगीर चांपा जिले के शिवरीनारायण के महासागरी की धाम से मैं डार्लिंग प्यार झुकता नहीं फिल्म की परत 2 की शुरुआत की है जो मेरे लिए अच्छी साबित होगी क्योंकि इसके पहले मैंने इस फिल्म की पहली भाग को मैंने शूट की थी और यह फिल्म सुपर डुपर हिट हुई थी वह फिल्म थी डार्लिंग प्यार झुकता नहीं इस फिल्म में मुख्य कलाकार थे मैन कुरेशी एवं अनुकृति चौहान मगर अब डार्लिंग प्यार झुकता नहीं पार्ट 2 के लिए इस फिल्म के कलाकार हैं अमलेश नागेश और दीक्षा जायसवाल।
जिस तरह से डार्लिंग प्यार झुकता नहीं की पहली फिल्म को जनता का प्यार मिला उसी तरह से अमलेश नागेश एवं दीक्षा जायसवाल द्वारा अभिनीत इस फिल्म को डार्लिंग प्यार झुकता नहीं पार्ट 2 को निर्माण की प्रक्रियाएं पूर्ण होते ही थिएटर में दिखाई जाएगी और या फिल्म अभी सुपर डुपर हिट होकर रहेगी क्योंकि मेरे ऊपर मां शबरी की आशीर्वाद हमेशा बनी रहती है।
दीक्षा जायसवाल।
फिल्म की हीरोइन का कहना यह है कि मुझे बड़ी प्रोजेक्ट की भारतीय वर्मा कृत डार्लिंग प्यार झुकता नहीं पार्ट 2 फिल्म में काम करने का जो मुझे अवसर मिला है वह सपने में भी मैं सोच नहीं सकती थी कि इस फिल्म की नायिका के रूप में मुझको चयन किया जाएगा और मैंशिवरीनारायण की मां शबरी धाम से आशीर्वाद लेकर इस फिल्म की मुहूर्त पर उपस्थित हुई और मैं अभिनय को चालू किया शूटिंग किया एवं करने जा रही हूं यह सब मां की कृपा से होता है यह सभी जानते हैं।
अमलेश नागेश।
इस फिल्म के हीरो का कहना है कि मैं पहले यूट्यूब था कॉमेडियन था एवं मेरी मुख्य हीरो के साथ में साइड हीरो का काम मिलता था मगर जब से मैं ले शुरू होगी माया की कहानी फिल्म से लीड रोल किया हूं तब से मुझको लीड रोल के लिए चयनित किया जाता है डार्लिंग प्यार झुकता नहीं पार्ट 2 के पहले मेरी एक और फिल्म जो चल रही है गुईया जो की जबरदस्त फिल्म है और यह फिल्म थिएटर में धूम मचा रही है इस फिल्म के बदौलत में मुझको आज भारतीय द्वारा डार्लिंग प्यार झुकता नहीं पार्ट 2 फिल्म में काम करने का अवसर मिला इसके लिए मैं इस फिल्म के निर्माता को सही हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।
हमारे संवाददाता का कहना यह है कि जब-जब छत्तीसगढ़ी फिल्मों का निर्माण की प्रक्रियाएं आरंभ होती है तब तब जाएंगे चांपा जिले के शिवरीनारायण की मां शबरी धाम से फिल्म की मुहूर्त की जाती है और इस फिल्म की शूटिंग यूनिट भी शिवरीनारायण में पर्यटन की दृष्टि से शूटिंग के लिए आवश्यक इस क्षेत्र में आते जाते हैं एवं छत्तीसगढ़ी फिल्मी के लिए निर्माण के लिए हो चाहे शूटिंग के लिए हो यह धार्मिक नगरी एवं पौराणिक नगरी है जिसके चलते हर कलाकार को एवं निर्माता को शिवरीनारायण ही नजर आता है इसके पहले सतीश जैन ने भी महत्वपूर्ण फिल्मों की निर्माण की प्रक्रियाएं शिवरीनारायण की मां शबरी की आशीर्वाद लेकर शुरुआत की थी और वह फिल्म सुपर डुपर हिट हो गई थी इस तरह से आज भारतीय अपनी नई प्रोजेक्ट की फिल्म डार्लिंग प्यार झुकता नहीं पार्ट 2 की शुभारंभ शिवरीनारायण से की है।