![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231228-WA0230-780x470.jpg)
गरियाबंद जिले से विक्रम साहू तोर मया के चिन्हा छत्तीसगढी फिल्म में देवाठाकुर भूमिका में 2 फरवरी को आएंगे
रायपुर–विक्रम साहू का विशेष कहना है कि इस फिल्म मे जो अभिनय किया हु तारीफ़े काबिल होगी क्योकि कन्हैया जी कहानी बहुत ही सुंदर और शब्द भी बहुत अच्छे ढंग से लिखे है मुझे इस फ़िल्म की कहानी बहुत पसंद आया और जो मैं अभिनय मिला है मैं बहुत खुश हूं मेरे रोल को जनता जरूर पसंद करेंगे इस फिल्म।
मे देवा ठाकुर बना हु इस फिल्म में रोल करने के लिए बहुत मेहनत करना पड़ा मेरे जीवन की पहली फ़िल्म है मुझे कन्हैया पटनिहा जी का ह्रदय से मैं धन्यवाद देना चाहता हु की मुझे फ़िल्म में अभिनय करने के लिए मौका और जगह दिए अगर भविष्य में कोई भी फ़िल्म में रोल के लिए मौका मिले तो जरूर करूँगा और सभी ने मुझे सपोर्ट भी किये शूटिंग के दौरान सभी कलाकार एक परिवार की तरफ रहे और सभी एक दूसरे को सहयोग किये और मेरे साथ जो कलाकार अभिनय किये है सभी अच्छे व्यवहार के साथ रोल भी अच्छे किये बाकी सब जनता ही निर्णय करेंगे हम लोग मेहनत किये है फल जनता देंगे
कन्हैया फिल्म क्रिएशन एवं श्री जानकी स्टूडियो के द्वारा बनी एजाज सिद्दीकी निर्देशित छत्तीसगढ़ी फीचर फिल्म *तोर मया के चिन्हा* रिलीज 2 फरवरी 2024 को छत्तीसगढ़ के अधिकतम सिनेमा घरों में रिलीज होगी
इस फिल्म के प्रमुख अभिनेता निर्माता / कहानी संवाद पटकथा – *कन्हैया पटनिहा* एवं सह निर्माता *कुंदन शर्मा* जी है छत्तीसगढी फिल्म *तोर मया के चिन्हा* यह एक पारिवारिक एवं रोमांटिक प्यार भरा कहानी वाली फिल्म है टीजर गीत ट्रेलर सभी *KANHAIYA FILM CREATION* YouTube चैनल मे देख को मिलेगा l
गीत गाये – आर पी सोनी, जीशान सिद्दीकी ,वैजंती यादव, आशा कौशिक, एवं आइटम गीत को गाई माया साहू जी ने गीत को लिखे है गुरूमोहन टोडर, मिलन मलरिहा, शिव मंगल विश्वाकर्मा संगीत दिया ओम सराफ एवं कैमरा चलाये विकास सोनी जी ने सभी कलाकार के मेहनत से फिल्म तैयार हुआ पायल दास जी इस फिल्म की प्रमुख हिरोइन में दिखेंगे और खूब मेहनत रंग लाया डाली चौधरी रंभा ललिता तारण दास बंजारे, दुर्गेश मांझी, मनीष साहू डाक्टर के रोल मे सत्यप्रकाश देवांगन जी अच्छा रोल निभाए सभी मे बहुत अच्छा रोल को प्ले किये विक्रम लाल साहू नरेंद्र साहू विजय ओलाडी, सूरज मेहर, विजय सिंह,आरिफ कुरेशी, रोशन टँडिया, रेवती जयसवाल जी एवं प्रिंसिपल की रोल मे पवन सोनी जी एवं मीरा जी एवं और साथ मे माता पिता जागेश्वर तिवारी, सावित्री बंजारे जी देवा लासकर जीने किया और निलेश्वरी साहू जी ने भी अच्छे से अभिनय किये तेज लाल देवांगन जी भी किये नसीम अहमद जी देवा लासकर जी गुरु मोहन टोडर, जीवन निषाद, मुकेश साहू, अजय रोहिला, डॉलीसाहू, अमित कुमार, शिव मनहर,
प्रमुख खलनायक श्याम बुद्धम् जी और रूप सज्जा मे जीवन निषाद जी ने किया प्रोडक्शन मैनेजर अतुल टंडन, दिलीप मिरी एवं विक्रम साहू, एवं प्रोडक्शन प्रभारी हितेंद्र शर्मा जी है कोरियोग्राफि लक्की चतुर्वेदी जी गाने को चार चाँद लगा दियाL सभी जनता प्यार मया दुलार बनाये रखीइह जय जुहार जय छत्तीसगढ़ जय भारत