नगर पालिका परिषद भाटापारा क्षेत्रांतर्गत मुख्य नगर पालिका अधिकारी पालिका टीम के साथ शासन के निर्देशानुसार सुशासन दिवस सफाई सप्ताह अभियान चलाया गया
भाटापारा से मो शमीम खान
भाटापारा –नगर पालिका परिषद भाटापारा क्षेत्रांतर्गत मुख्य नगर पालिका अधिकारी लाल अजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में नगर पालिका टीम के साथ शासन के निर्देशानुसार दिनांक 25/12/23 से 31/12/2023 तक सुशासन दिवस सफाई सप्ताह अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत आज स्वामी आत्मानंद स्कूल परिसर रावनभाठा मैदान में सफाई अभियान चलाया गया तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के प्रयास किया गया मुख्य नगर पालिका
अधिकारी लाल अजय बहादुर सिंह ने लोगों से अपील की अपने वार्ड,मोहल्ले,शहर में साफ सफाई रखें तथा घर से निकलने वाले कचरे को मिशन क्लीन सिटी के गाड़ियों में ही डाले उक्त अभियान में स्वच्छता निरीक्षक विरेन्द्र वर्मा राजस्व निरीक्षक अजय नायडू सहायक ग्रेड 03 पूर्णेन्दु त्रिवेदी जिला समन्वयक सुमित कुमार दूबे,विकास वैष्णव,सौरभ ठाकुर,बंशी चौहान,रिखीराम यादव,केशव वैष्णव, सुरेन्द्र जांगड़े,देवा बंजारे, सुरेश यादव,धनेश साहू तथा नगर पालिका के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।।।