![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231227-WA0339-780x470.jpg)
शासकीय उचित मूल्य दुकान की एरमसही में सेल्समेन सौरभ पटेल द्वारा भारी गड़बड़ी को पिछले कई महीनों से अंजाम दिया जा रहा
शिखर एक्सप्रेस न्यूज
मस्तुरी– अंतर्गत ग्राम पंचायत एरमसही में शासकीय उचित मूल्य की दुकान में पिछले कई महीनों से सेल्समैन सौरभ पटेल द्वारा बड़ी गड़बड़ी को अंजाम दिया जा रहा है जिसमे ग्रामीणों में भारी आक्रोश हैं,
एवं अनुविभागीय अधिकारी (रा.) के द्वारा प्राप्त संचालक के विरुद्ध शिकायतों की जांच के आदेश दिनांक 20/12/23 नायब तहसीलदार सीपत श्री कृष्णमूर्ति दीवान अध्यक्षता में टीम गठित की गई थी। जिसमे आज दिनांक 27/12/2023 दिन बुधवार को अनुविभागीय अधिकारी(रा.) के आदेश में आज जांच करने पहुंचे टीम ने विक्रेता को दूरभाष पर सूचना दी गई थी,
जानकारी मिलने जांच में आने से पहले ही फरार हुआ व मौके पर उपस्थित नहीं होना साफ दर्शाता है की कितना बड़ी गड़बड़ी को विक्रेता द्वारा अंजाम दिया जा रहा है एवं फूड इंस्पेक्टर द्वारा उनसे संपर्क करने पर विक्रेता द्वारा मोबाइल स्विच ऑफ रखा गया। विक्रेता द्वारा बड़ी गड़बड़ी उक्त कार्यवाही में नायब तहसीलदार सीपत, सहायक खाद्य अधिकारी मस्तुरी, राजस्व निरीक्षक जयरामनगर, एवं खाद्य निरीक्षक ललिता शर्मा उपस्थित रही।
यह जांच की कार्यवाही विक्रेता के फरार हो जाने पर जांच कार्यवाही संपन्न नहीं हुई यह पंचनामा शिकायतकर्ता व ग्रामवासी की उपस्थिति में अग्रिम कार्यवाही मौके पर की गई
अब देखना होगा कब तक कार्यवाही होगी की संलिप्तता से बड़ी गड़बड़ी को अंजाम दिया जा रहा है।