सुहेला

सीमेंट संयंत्र में लोहे का रोलर पाइप ,कन्वेयर बेल्ट चोरी करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार…..

भाटापारा से मो शमीम खान

आरोपी के कब्जे से चोरी किये गये मशरूका लोहे का कन्वेयर बेल्ट पाईप कीमती 25000 रूपये बरामद

आरोपीगण को न्यायिक अभिरक्षा हेतु किया गया न्यायालय पेश

दिनांक 29.12.2023 को प्रार्थी प्रभाकर सिंह पिता लखन सिंह निवासी श्री सीमेंट सिक्युरिटी अधिकारी खपराडीह द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि कंपनी के लाईन-3 क्रेशर स्टोर रूम का ताला टुटा हुआ था स्टोर रूम में रखे लोहे का पाईप एवं कन्वेयर बेल्ट कीमती 25000रू. को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूध्द अपराध क्र. 256/2023 धारा 457,380 भा.द.वि. पंजीबध्द कर घटना की सूचना श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार झा को अवगत कराने पर आरोपीयों को शीघ्र पता तलाश कर गिरफ्तार करने निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश यादव एवं श्री अनुज कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अजय झा के नेतृत्व में अज्ञात आरोपियों की पता तलाश की गई। विवेचना दौरान सीमेंट कंपनी में कार्यरत अन्य मजूदरों को पूछताछ कर मुखबिर सूचना पर संदेही गिरवर निषाद, मनीष वर्मा एवं संजय ध्रुव निवासी ग्राम करही को तलब कर कड़ाई से पूछताछ करने पर लोहे का पाईप एवं कन्वेयर बेल्ट को चोरी करना स्वीकार करने पर अभिरक्षा में लेकर मेमोरण्डम कथन पर आरोपियों के कब्जे से उनके घर ग्राम करही से चोरी किये लोहे का पाईप एवं कन्वेयर बेल्ट कीमती 25000 रू. को बरामद कर घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल CG 04 KT 6043 HF DELUXE को जप्त कर आरोपीगण 01. गिरवर निषाद पिता गणेश राम निषाद उम्र 24 वर्ष 02. मनीष वर्मा पिता राजू वर्मा उम्र 19 वर्ष 03. संजय ध्रुव पिता भुवन ध्रुव उम्र 23 वर्ष साकिनान करही थाना सुहेला को आज दिनांक 30.12.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु न्यायालय पेश करने रवाना किया गया है।

प्रकरण के आरोपी को गिरफतार कर चोरी गये मशरूका लोहे का पाईप एवं कन्वेयर बेल्ट कीमती 25000 रू. तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल को बरामद करने में थाना प्रभारी निरीक्षक अजय झा, प्रआर 464 पुरेंन्द्र साहू, प्रआर 954 संजय सोनी, आरक्षक अश्वनी ध्रुव, की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!