![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231230-WA0242-780x470.jpg)
जुआ खेलते 05 जुवाडियान पकडे गये….
शिखर एक्सप्रेस न्यूज़/ बलौदा बाजार पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार – भाटापारा एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बलौदा बाजार के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी कसडोल के द्वारा थाना कसडोल के समस्त अधिकारी/कर्मचारी को थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध रूप से शराब जुआ, सट्टा पर सक्त कार्यवाही करने का दिशा निर्देश दिया गया था जिसके तारतम्य में आज दिनांक 30.12.2023 को थाना कसडोल के सउनि नेताम व थाना स्टाफ द्वारा टाउन पेट्रोलिंग पर रवाना हुए थे कि मुखबीर से सूचना मिला कि कसडोल के बाजार चैक के पास मुर्गा दुकान मे कुछ जुवाडियान जुआ खेल रहे है। स्टाफ के द्वारा घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया रेड कार्यवाही मे 05 जुवाडियान (1) चंद्रिका प्रसाद साहु (2) शुभम यादव (3) विक्रान्त जायसवाल (4)मुकेश यादव (5) अश्वनी साय सभी साकिनान कसडोल तथा नकदी रकम 21100/रू व 52 ताशपत्ती को समक्ष गवाहों के मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया है। जुआ खेलते पाये जाने से आरोपियो के विरूध्द 13, जुआ एक्ट व छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 3(1) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। जमानत मुचलका पर रिहा किया गया है। सम्पुर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी मंजूलता राठौर, सउनि श्रवण कुमार नेताम, आरक्षक राजु लकडा, अजित कुजुर ,शैलैन्द्र बंजारे, राज ध्रुव, शरद साहू, का विशेष योगदान रहा।