भाटापारा

अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार….

भाटापारा से मो शमीम खान

पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा जिला के सभी थाना प्रभारी को अवैध रूप से संचालित कर रहे जुआ, सटटा ,आबकारी एक्ट वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है कि अति0 पुलिस अधीक्षक हरिश यादव एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा आशीष अरोरा के दिशा निर्देश और मार्गदर्शन पर निरीक्षक योगिताबाली खापर्डे के नेतृत्व में धर पकड कार्यवाही हेतु स्टाप को निर्देश दिया गया था।

दिनांक 03.01.2024 को अवैध शराब पतासाजी एवं रेड कार्यवाही हेतु टाऊन पेट्रोलिंग पर रवाना हुआ था दौरान पेट्रोलिंग मुखबीर सूचना मिला कि एक छोटे कद का आदमी काला रंग का फुल शर्ट पहना है जो काला रंग के बैग मे अवैध शराब रखकर शराब भटठी तरफ से मेन रोड तरफ पैदल जा रहा है सूचना पर सूचना तस्दीक हेतु मुखबीर सूचना पंचनामा तैयार कर गवाहो को धारा 160 जा0 फौ0 का नोटिस देकर हमराह स्टाफ एवं गवाहन के मौका रवाना पहुंचकर उक्त हुलिया के व्यक्ति को रोककर उसके बैग का तलाशी लेने पर अवैध शराब रखे मिला नाम पता पुछन पर अपना नाम हेमन आडिल पिता कृष्ण कुमार आडिल उम्र 25 वर्ष साकिन आलेसुर थाना भाटापारा ग्रामीण का रहने वाला बताये जिसे मौके पर वैध दस्तावेज पेश करने हेतु धारा 91 जा0फौ0 का नोटिस दिया जो लिखित मे कोई वैध दस्तावेज नही होना लिखकर दिया आरोपी हेमन आडिल के कब्जे से एक काला रंग का बैग जिसमे 30 पाव देशी मसाला शराब शीलबंद प्रत्येक मे 180ml शराब भरी हुई कुल 5.400 बल्क लीटर कीमती 3300 रूपये समक्ष गवाहन वजह सबुत मे जप्त कर कब्जा पुलिस मे लिया गया आरोपी* 01 नाम हेमन आडिल पिता कृष्ण कुमार आडिल उम्र 25 वर्ष साकिन आलेसुर थाना भाटापारा ग्रामीण 0के विरूध्द अपराध धारा 34(2) आब. एक्ट पंजीबद्व कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। *

  1. आरोपी का नाम
  2. * हेमन आडिल पिता कृष्ण कुमार आडिल उम्र 25 वर्ष साकिन आलेसुर थाना भाटापारा ग्रामीण जिला बलौदाबाजार भाटापारा*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!