
अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह को पकड़ने में सरकण्डा पुलिस को मिली सफलता। काम करने के बहाने घर में चोरी की घटना को दिये थे अंजाम। रिपोर्ट के 24 घंटों के भीतर सभी महिला आरोपी पकड़े गये। चार महिला आरोपियों से चोरी गई सोने चांदी के जेवरात किमती 9 लाख जप्त।
बिलासपुर मस्तुरी से भवानी राय
बिलासपुर– मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 28.01.2024 को प्रार्थी चित्रसेन सिंह निवासी राज किशोर नगर सरकण्डा ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनके घर में पूजा कार्यक्रम चल रहा था, सुबह दो महिलायें आकर घर में साफ सफाई का काम करने के लिए काम मांगे और घर में साफ सफाई करने के दौरान बेडरूम में रखे आलमारी को खोलकर आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रकम 2500 रू. को चोरी कर लिए की सूचना पर थाना सरकण्डा में तत्काल अपराध पंजीबद्ध किया गया, तथा इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक बिलासपुर
संतोष कुमार सिंह (भापुसे) को दी गई, जिस पर तत्काल आरोपियों की धरपकड़ करने के निर्देश प्राप्त हुये, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी (सरकंडा) श्रीमति पूजा कुमार के मार्ग दर्शन एवं थाना प्रभारी सरकडा निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता के निर्देशन में थाना सरकण्डा से एक टीम तैयार कर घटना स्थल तथा आरोपियों के भागने के रास्ते एवं सरहदी क्षेत्र की ओर रवाना किया गया टीम द्वारा पतासाजी के दौरान जयराम नगर रेल्वे स्टेशन के पास दबिश दिये स्टेशन के पास कुछ महिलायें पुलिस टीम को देखकर भागने लगे जिसे टीम के द्वारा महिला स्टाफ के मदद से घेराबंदी कर 4 महिलाओं को पकड़ा गया, नाम पता पूछने पर पुलिस को गुमराह करते रहे, जिन्हें चेक करने पर सभी चारो महिलाओ के पास से चोरी गये सोने एवं चांदी के आभूषण जिसमें गले का हार 5 नग, कान के झूमके 5 नग, 2 अंगूठी, पायल 1 नग, सहित कुल किमती लगभग 9 लाख रूपये को जप्त किया गया, सभी महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।