बिलासपुर

प्रदूषण के विरुद्ध जारी है वाहनों का धरपकड़ अभियान फिर दो ट्रकों पर कारवाई, 54 वाहनों की जांच *कोयला एवं स्लैग चूर्ण का बिना तारपोलिन ढके परिवहन

बिलासपुर मस्तुरी से भवानी राय

बिलासपुर,प्रदूषण से बचाव और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के लिए कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देशानुसार गठित दल द्वारा वाहनों की जांच लगातार जारी है। टीम द्वारा बीती रात दो ट्रकों पर प्रदूषण के आरोप में कार्रवाई की गई। दल द्वारा बीते शाम तक पेण्ड्रीडीह बाईपास से बेलतरा के बीच बिना तारपोलिन ढके एवं ग्रीन नेट ढके वाहनों की जांच कर कार्रवाई की गई। इस दौरान लगभग 54 ट्रकों की जांच की गई, जिसमें से 2 ट्रकों द्वारा बिना तारपोलिन अथवा ग्रीन नेट के साथ परिवहन किया जा रहा था। एक ट्रक CG 12 BL 6278 में मेसर्स एस.ई.सी.एल., दीपका, कोरबा से 38 टन कोयला तथा दूसरे ट्रक CG 04 PE 9958 में मेसर्स सिंघल इंटरप्राईजेस, रायगढ़ से 37 टन स्लैग चूर्ण था। दोनों ट्रकों को हिर्री थाने में जब्ती बनाकर आगे की कर्रवाई हेतु खनिज विभाग के सुपुर्द किया गया है। दल में अनिल साहू, खनिज अधिकारी,राहुल गुलाटी खनिज निरीक्षक,राजेन्द्र प्रसाद वासुदेव वैज्ञानिक, छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल,दुष्यंत कोसले, तहसीलदार,विजय दीक्षित, अभिलाष सिंह,अनीश बघेल,मनोहर लाल, परिवहन विभाग तथा हिर्री थाने से श्री उमेश साहू अधिकारी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!