
निजात अभियान के तहत् थाना रतनपुर पुलिस के द्वारा ग्राम कडरी में लगाया गया जागरूकता कैम्प नशा से होने वाले नुकसान के बारे में दी गई जानकारी जागरूकता अभियान में दी गई यातायात/सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी
बिलासपुर मस्तूरी से भवानी राय
बिलासपुर–आज दिनाँक को बिलासपुर पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे नशे के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम निजात अभियान के तहत मान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)श्रीमति अर्चना झा के मार्गदर्शन में थाना रतनपुर पुलिस द्वारा ग्राम कडरी के ग्रामीणों को एकत्रित कर समक्ष अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा सिद्धार्थ बघेल, थाना प्रभारी रतनपुर देवेश सिंह राठौर, एवं थाना रतनपुर पुलिस स्टाफ द्वारा ग्राम कडरी के लोगों को नशा से होने वाले नुकसान के बारे में बताकर, नशा न करने की सलाह दिया गया।
ग्रामीणों व स्कूली बच्चों को यातायात संबंधी जानकारी देकर लोगो से यातायात नियमों का पालन करने के लिये आग्रह किया गया और साथ ही साइबर फ्रॉड महिला संबंधी अपराधों के बारे में परिचर्चा कर सामाज में होने वाले महिलाओं से संबंधित अपराधों पर नियंत्रण लाने के लिये महिला सशक्तिकरण हेतू ग्रामीणों को सुझाव दिया गया।
उक्त कार्यक्रम में श्री सिद्धार्थ बघेल अनु.अधि. पुलिस कोटा, थाना प्रभारी रतनपुर देवेश सिंह राठौर, थाना रतनपुर पुलिस स्टाफ व ग्राम कडरी सरपंच राजेन्द्र मिथुन वर्मा, पंचायत सचिव राजकुमार वर्मा, गिरधारी, ग्राम कोटवार अर्जूनदास, व अन्य गणमान्य नागरिक व बच्चे उपस्थित थे।