छत्तीसगढ़

सोने की नथनी है शालिनी विश्वकर्मा जो छत्तीसगढ़ी एल्बम की क्वीन बनती नजर आ रही है

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू रायपुर ///जांजगीर चांपा।

शांति नथनी है शालिनी विश्वकर्मा जो छत्तीसगढ़ी एल्बम की क्वीन बनती नजर आ रही है शालिनी विश्वकर्मा ने अब तक 40 से ज्यादा एल्बम कर चुकी है आज हर कोई इनके बारे में जानने की इच्छुक रखते हैं कि वह कहां की रहने वाली है उसकी आयु क्या है उनकी आने वाली फिल्म कौन-कौन सी है इन आर्टिकल में शालिनी विश्वकर्मा के बायोग्राफी और अननोन फैक्ट में बताएंगे।

शालिनी विश्वकर्मा छत्तीसगढ़ी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस बन चुकी है जिन्होंने छत्तीसगढ़ी सिनेमा में आते ही छत्तीसगढ़ वासियों के दिल में बड़ी जगह बना ली है और खूब सारा प्यार बटोर रही है शालिनी ने अब तक कई एल्बम कर चुकी है लेकिन उनकी महत्वपूर्ण एल्बम में सॉन्ग की नथनी को अपनी एक अलग पहचान दिला दी है और वह सीजी सिनेमा के सुपरस्टार बनने की कदम रख चुकी है।
शालिनी विश्वकर्मा भिलाई की सत्ता किंग की रहने वाली है यहां उनका ननिहाल है और वह बचपन से अपने नाना नानी के यहां रही है इनका वास्तविक घर पचपेड़ी व भाखड़ा में है जो की धमतरी जिले के अंतर्गत आता है।
अब जानना यह है कि शालिनी विश्वकर्मा की मूल रिकॉर्ड को।

पूरा नाम शालिनी विश्वकर्मा है प्यार से इन्हें शालू कहा जाता है इनकी ऊंचाई है 5 फीट 5 इंच आंख का रंग काला बाल का रंग काला जाति लोहार उम्र 24 वर्ष राष्ट्रीय था भारतीय है धर्म हिंदू राशि कुंभ शिक्षा इन्होने की है भिलाई में कॉलेज भिलाई में मूल योग्यता इनकी है पोस्ट ग्रेजुएट फूड वेजीटेरियन आदत है इनकी डांसिंग एक्टिंग स्थाई पता है इनका भिलाई वैवाहिक की स्थिति सिंगल है शादी नहीं हुई है जॉब प्रोफाइल इंस्टाग्राम लिंक।
दोस्तों आपको बता दें कि शालिनी विश्वकर्मा एक अच्छे कलाकार है लेकिन इनका फील्ड में एक महा जाना है एक इत्तेफाक बात है वह बताती है कि उनका एल्बम या फिल्म इंडस्ट्री में आने का कोई ड्रीम नहीं था बल्कि एकाएक अवशरथा उनका कोई फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म एक्ट्रेस बनने की रुचि नहीं थी बस किस्मत में यह करियर चुन लिया गया जिसकी बदौलत में आज फिल्म इंडस्ट्री में शालिनी विश्वकर्मा को जन एवं पहचाना जाता है।
शालिनी विश्वकर्मा ने यह भी बताया कि किसी एल्बम की शूटिंग देखने गई थी जब शूटिंग में क्राउड एक्टिंग की जरूरत थी वह भी इस लाइन में लग गई जब डायरेक्टर ने इनको देख तो उनका क्राउड एक्टिंग से हटने को कहा और कहा कि आप क्राउड एक्टिंग के लिए नहीं बनी है आपके लिए कई दूसरे रोल है इसी तरह से शालिनी को पहली बार अपनी प्रतिभा देखने का मौका मिला और जिस शालिनी ने इस अवसर को मानकर अपना लिया फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए।
शालिनी विश्वकर्मा ने अब तक 40 एल्बम कर चुकी है इन्होंने ए संगी ओ संगी संबलपुरी सोंग प्यार वाला फ्लेवर गोरिया छाया चंद्राकर की बाली उमर माया के बुखार इत्यादि एल्बम में काम किया इन्होंने जीतू दुलरवा और मुकेश देव जैसे एल्बम निर्माता के साथ कई प्रोजेक्ट किए हैं।
कंचन जोशी की आवाज में सॉन्ग की नथनी में जबरदस्त परफॉर्म किया जिससे शालिनी विश्वकर्मा की सबसे बेस्ट एल्बम सॉन्ग सन की नथनी है अब तक इस गाने को 50 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है इस गाने ने छत्तीसगढ़ी एल्बम के सारे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए आगे निकल गई शालिनी विश्वकर्मा के सॉन्ग के नथनी सीजी सॉन्ग को लोगों ने खूब पसंद किया और इस गाने के बाद शालिनी की पहचान छत्तीसगढ़ के हर कोने में पहुंच चुकी है अब वह किसी स्टार सेलिब्रिटी से काम नहीं है।
शालिनी विश्वकर्मा को उनकी कला की बदौलत कई फिल्मों का ऑफर आने लगा है और अब वह न केवल एल्बम में दिखेगी बल्कि फिल्मों में भी नजर आने वाली है अभी उनके आने वाली सबसे अच्छी फिल्म सतरंगी 420 है जो की बहुत ही जल्द रिलीज होने जा रही है।
इस फिल्म के अलावा सतीश जैन की मूवी सनम तोड़ कसम अभी चल हट कोनो देख लही में नजर आएंगे मेहमान कलाकार की भूमिका में शालिनी को सुंदरानी फिल्म प्रोडक्शन में मिस्टर मजनू में दिखाई देंगे इसके अलावा कई फिल्मों के ऑफर इनके पास आ चुके हैं।
2024 में बनने जा रही है सबसे सुपरहिट फिल्म दंगल द वीरनपुर के लिए हेमलाल चतुर्वेदी ने पवन गांधी के साथ रोल के लिए शालिनी विश्वकर्मा को चुना गया है फिल्मों में उनकी प्रथम बार आगमन होगी और अपनी कला का परचम लहराएगी शालिनी विश्वकर्मा।

शालिनी विश्वकर्मा की जुबानी

शालिनी विश्वकर्मा की कहानी इस तरह से उन्होंने यह भी कहा कि मुझे जिस तरह का रोल अदा करने को कहा जाएगा उसे तरह का रोल में अदा करूंगी चाहे फिल्म हो चाहे एल्बम हो चाहे किसी अन्य भी प्रकार की फिल्में बनवा जाती है जिसके अंतर्गत में हर तरह की रोल करने में शालिनी विश्वकर्मा ने नि संकोच रोल करती है जिससे प्रभावित होकर हेमलाल चतुर्वेदी ने दंगल द बिरनपुर के लिए इन्हें अपना लीड हीरोइन नियुक्त किया है इस फिल्म की शूटिंग होना बाकी है इसलिए कि इस फिल्म की कहानी लंबी चौड़ी है जिसकी वजह से इस फिल्मों का निर्माण फिल्म के निर्माता का कहना है कि धीरे से हम इस फिल्म को निर्माण करेंगे और साथ ही साथ शूटिंग भी जारी रखेंगे।
हमारे संवाददाता एवं स्टार प्रचारक का कहना यह है कि शालिनी विश्वकर्मा की उम्र 24 साल है मगर एक नंबर की रोल करती है सोन की नथनी में गजब का रोल की है जो कि दर्शकों के मन मस्तिष्क में केवल सोने की नथनी सन की नथनी यानी कि शालिनी विश्वकर्मा ही बस गई है।

वैसे हमारे संवाददाता भी सोने की नथनी आने की शालिनी विश्वकर्मा के दीवाने हो गए हैं उनके भी जुबां पर सोने की नथनी बसी हुई है इसलिए ऐसा लगता है कि शालिनी विश्वकर्मा छत्तीसगढ़ी फिल्मी ब्यूटी क्वीन अनुकृति चौहान को पीछे छोड़ते हुए आगे निकल जाएगी इसलिए कि शालिनी विश्वकर्मा को हर प्रकार की रोल करने का ज्ञान एवं सोच एवं परख है जिससे कि छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री वाले फिल्मों का ऑफर देते हैं मगर फिल्मों की ऑफर को ठुकराते हुए एल्बम में काम करना इन्होंने महत्वपूर्ण करियर की शुरुआत की है।

सोचा जाए तो शालिनी विश्वकर्मा इतने कम उम्र में भी बड़े-बड़े एल्बम बड़े-बड़े स्टारों के साथ फिल्मों का निर्माण कार्य करना चाहती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!