Uncategorized

महाशिवरात्रि महोत्सव में महादेवा धाम में दर्शन वंदन करने पहुंचेंगे हजारों शिवभक्त….

महासमुन्द ब्यूरो रिपोर्ट आशीष गुप्ता


हजारों शिवभक्त मनोकामना की पूर्ति हेतु चढ़ाएंगे जल
50000 से भी अधिक श्रद्धालु मेले में होंगे शामिल एवं 10000 से भी अधिक लोगों का होगा भंडारा

शिखर एक्सप्रेस न्यूज़/महासमुंद जिले के तहसील कोमाखान के अंतर्गत कोमाखान-छुरा-गरियाबंद राज्यमार्ग पर कोमाखान से 5 km दूरी पर ग्राम पंचायत कसेकेरा स्थित 250 वर्ष से भी अधिक प्राचीन स्वयं-भु बिजेश्वरनाथ महादेवा धाम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि महोत्सव के पावन अवसर पर 8 मार्च (शुक्रवार)को विशाल मड़ाई मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं महाभण्डारा का आयोजन होगा। संस्था के सचिव नितिन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि महादेवा धाम तीर्थ में 250 वर्ष से भी प्राचीन स्वयंभू शिवलिंग है जिसे बिजेश्वर नाथ महादेव के नाम से अंचल के साथ-साथ पूरे छत्तीसगढ़ में जाना जाता है,यहां की एक मान्यता सर्वविदित है कि नि:संतान दंपतियों को यहां श्रद्धा-आस्था पूर्वक दर्शन वंदन करने से संतान की प्राप्ति होती है।
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण दूर दूर से पहुंचकर दर्शन वंदन कर अपनी श्रद्धा आस्था भाव भोले बाबा के दरबार में प्रकट करेंगे।
मेला एवं भंडारे के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भजन एवं झांकी की प्रस्तुति आदि इस महोत्सव की शोभा में चार चांद लगाएंगे।
प्रातः4 बजे से लेकर रात्रि 12 बजे तक मंदिर में दर्शन वंदन एवं अभिषेक कार्य चलते रहेंगे, महाशिवरात्रि महोत्सव के पावन अवसर पर चार प्रहर की विशेष पूजा संध्या 6 बजे,रात्रि 9 बजे,रात्रि 12 बजे एवं प्रातः 3 बजे की जाएगी जिसमें अनेक श्रद्धालु बढ़-चढ़कर भाग लेते है।
समय के साथ साथ महादेवा धाम से जुडने वाले भक्तों के सहयोग से यहां पर निर्माण एवं विकास कार्य निरंतर प्रारंभ है।पंचमुखी हनुमान मंदिर का निर्माण करने के पश्चात इस वर्ष प्राचीन शिव मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य भी पूर्ण हुआ एवं आगामी समय में राधा कृष्ण मंदिर का निर्माण कार्य भी गतिमान होने वाला है। महादेवा धाम पहुंच मार्ग का वर्तमान स्वरूप कच्चा मुरमी सड़क है जिसे की शासन से डामरीकरण सड़क बनाने की मांग की गई है।
महासमुंद जिले के अनेक शिवभक्तों के क्रम में क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि भी यहां आकर इस पावन अवसर के साक्षी बनते हैं।
महादेवा धाम मंदिर समिति के सदस्यों ने इस वर्ष महाशिवरात्रि के दिन अति शुभ एवं विशेष संयोग होने के कारण श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में महादेवा धाम पहुंचकर दर्शन,वंदन,अभिषेक एवं प्रसाद का लाभ लेने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!