वन्य प्राणीयों शिकार कर अवशेष स्मगलिंग करने वाले तस्करों को वन विभाग के संयुक्त टिमो ने किया गिरफ्तार
कोटा–लगातार कार्य वाही के बाद भी नहीं थम रही वन्यजीवो का शिकार का मामला अभी भी है क्षेत्र में शिकारी सक्रिय आज फिर मिले वन प्रशासन के संयुक्त टिमो को कामयाबी तेंदुआ अवशेष के साथ पांच आरोपी को किया गया था गिरफ्तार जांच के दौरान इनसे जुड़े तीन और लोग सहित कुल आठ आरोपी को गिरफ्तार कर भेजे गये जेल ये पूरा मामला अचानक मार एटीआर से लगे खुंडिया वन परिक्षेत्र का है मामला इनके पहले पांच आरोपी को तस्करी करते लोरमी खुंडिया कोटा वन विभाग के संयुक्त टीम ने किया था गिरफ्तार
आज फिर से वही तस्करी मामले में वन्यप्राणी तेंदुए शरीर के दाँत, नाखून, एवं तेंदुए के बाल बरामद कर तीनआरोपियों को गिरफ्तार कर बिलासपुर न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया । बता दें
तीन दिन पूर्व 19 अप्रेल को कोटा वन विभाग एवं एटीआर के संयुक्त टीम ने पांच आरोपि के निशानदेही पर ग्राम खुड़िया में वन प्राणी के अवशेष को दफन स्थल से बरामद कर
सोमवार को मुंगेली वन मंडल के द्वारा ग्राम खुड़िया में दबिश देकर
आरोपी सुधीर तिवारी पिता ध्रुव तिवारी, प्यारेलाल 42 वर्ष पिता सुखराम ध्रुव, खेलावन 52 वर्ष पिता बुधराम नेताम को गिरफ्तार कर इनसे वन्यप्राणी के दाँत, नाखून, बाल के अवशेष बरामद कर जप्त किया गया। तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर वन विभाग टीम बिलासपुर न्यायालय में प्रस्तुत कर न्याययिक रिमांड जेल भेजा गया।बताया जा रहा है,इस मामले में दो आरोपी फरार है,जिसके पीछे विभाग लगी है। अबतक कुल आठ आरोपियों को विभाग ने गिरफ्तार कर भेजे गए हैं जेल