बिलासपुर

लुट करने वाले आरोपी के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार आरोपी से नगदी ₹100 एवं लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त

आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

बिलासपुर पुलिस लगातार लुट/चोरी/नकबजनी करने वालों के खिलाफ़ कार्यवाही कर रही है इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर श्री रजनेश सिंह के निर्देश पर बिलासपुर के शहरी तथा सभी ग्रामीण थानो में लगातार लुट/चोरी/नकबजनी करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।

इसी परिप्रेक्ष्य में प्रार्थी करन कुमार यादव साकिन भादा थाना उरगा जिला कोरबा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 17.04.2024 को मैं अपने साथी के साथ कोरीडेम घूमने गया था। करीब 12:00 – 01:00 बजे सुनसान रोड में छाया में बैठे थे। इस दौरान एक मोटरसाइकिल क्रमांक CG 10 Z 3172 होंडा साइन में 03 सवार व्यक्ति आये, जिसमें दो व्यक्ति अपने चेहरे में स्कार्फ बंधे हुए थे। एक लड़का का चेहरा खुला हुआ था। तीनों अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा हमें डरा धमकाकर मेरे मोबाइल वनप्लस कीमती ₹28000 तथा मेरे साथी लक्ष्मी केंवट का रियल-मी मोबाइल कीमती ₹15000 एवं नगदी ₹400 को लूटकर भाग गए। चेहरा देखकर पहचान लूंगा। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही दौरान कोटा क्षेत्र के चौक-चौराहा, दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी मोटरसाइकिल नंबर के वाहन के मलिक युसूफ खान को तलब कर पूछताछ करने पर मेरे मोटरसाइकिल को दिनांक 17.04.2024 को मेरा साढू असलम खान का लड़का अमन खान लेकर गया था। बताए जाने पर अमन खान पिता असलम खान उम्र 22 साल साकिन बाजारपारा कोटा को तलब कर पूछताछ किया गया जो दिनांक 17.04.2024 को अपने मौसा युसूफ खान से घूमने जाने के लिए मोटरसाइकिल क्रमांक CG 10 Z 3172 को मांग कर अपने 02 दोस्तों के साथ बाजारपारा कोटा से हम तीनों दोस्त कोरीडेम कोटा की तरफ घूमने निकले, जहां सुनसान जगह में एक लड़का एंव एक लड़की से 02 नग मोबाइल एवं नगदी ₹400 को छीनकर वहां से भाग गए, बताये। नगदी 400 में से ₹100 बचा है एवं दोनों मोबाइल को मेरे दो दोस्त रखे हैं, बताए जाने पर दोनों व्यक्तियों का पता तलाश किया गया, जो सकुनत से फरार है।आरोपी अमन खान साकिन बाजारपारा कोटा के द्वारा लूट का नगदी ₹100 एवं चोरी प्रयुक्त मोटरसाइकिल पेश करने पर वजह सबूत के आधार पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी अमन खान पिता असलम खान उम्र 22 साल साकिन बाजारपारा कोटा थाना कोटा जिला बिलासपुर को विधिवत‌् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। मामले के फरार आरोपियों की पता तलाश जारी हैं। पुलिस अधीक्षक ने इस बेहतर और प्रभावी कार्यवाही के लिए ज़िले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर और ग्रामीण तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा श्रीमती नूपुर उपाध्याय थाना प्रभारी रजनीश सिंह और स्टाफ़ की सराहना की है ।

लुट/नकबजनी/चोरी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही का उद्देश्य अपराधिक गतिविधि वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाना तथा लुट/नकबजनी/चोरी करने पर रोक लगाना है।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी रजनीश सिंह, स.उ.नि. ओंकार बंजारे,आरक्षक भोप साहू और चंदन मानिकपुरी, संजय श्याम का सराहनीय योगदान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!