Uncategorized
छत्तीसगढ़ी फिल्म की पूरी यूनिट अकलतरा डी एल मल्टीप्लेक्स में आ रहे हैं 28 अप्रैल को।
राकेश कुमार साहू
जांजगीर चांपा /अकलतरा महान छत्तीसगढ़ी पारिवारिक सामाजिक फिल्म के कलाकार की पूरी फिल्म यूनिट के कलाकार अकलतरा मल्टीप्लेक्स में 28 अप्रैल को आ रहे हैं दशकों से रूबरू होने के लिए फिल्म का नाम है बीए फाइनल के कलाकार मन कुरैशी दीक्षा जायसवाल एवं अन्य कलाकार भी आ रहे हैं दशकों से रूबरू होने के लिए इस आशय की जानकारी हमारे स्टार प्रचारक राकेश कुमार साहू में जारी की है।
हमारे संवाददाता का कहना यह है कि इस फिल्म की पूरी यूनिट 28 अप्रैल को 12 से 3 के शो में आ रहे हैं दर्शकों से मुलाकात करने के लिए एवं दर्शकों के मध्य में अपनी फिल्मों को देखेंगे और पत्रकार वार्ता भी होगा इस संबंध में।
अकलतरा मल्टीप्लेक्स टॉकीज के मालिक के द्वारा यह खबर हमारे संवाददाता राकेश कुमार साहू को दिया गया है।
Shikhar express news Youtube