भाटापारा

शाला प्रवेश उत्सव पर पुस्तके और गणवेश वितरण किया गया….

भाटापारा–शिक्षा सत्र के साथ प्रदेशभर के स्कूलों में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है। इसी क्रम मे शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला न्यू हिंदी भाटापारा में शाला प्रवेश उत्सव आयोजन किया गया। कक्षा छठवीं के नवप्रवेशी विद्यार्थियों का तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया इस दौरान छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पुस्तकें और गणवेश वितरण किया गया।

पुस्तक और स्कूली ड्रेस पाकर बच्चे खुश नजर आ रहे थे।
इस कार्यक्रम पर वार्ड के पार्षद गोवर्धन डहरिया ने अपने वक्तव्य पर अपने बचपन के विद्यार्थी जीवन को याद करते हुए कहा कि हमारे शिक्षा अध्ययन का वह पहला दिन हुआ करता था कि हमें हमारे पालक स्कूल साथ में ले जाया करते थे और गुरुजनों के साथ परस्पर विचार व्यक्त करते हुए हमारे पढ़ाई के संबंध में अवगत कराया करतेथे। एवं स्कूल के जो नियम हुआ करते थे उसके अंतर्गत रहने की सलाह दिया करते थे।।
इसी क्रम में अल्पसंख्यक मोर्चा के मो, हारून ने कहा कि साला प्रवेश का या पहले दिन ऐतिहासिक होता है जो कि बच्चे जिस स्कूल में प्रवेश करते हैं उसे वह हमेशा याद करते हैं क्योंकि सफलताएं उनके जब कदम चूमती है तो वह अपने जीवन काल के उन शिक्षकों का चेहरा सदैव अपने मस्तिष्क में रखते हैं और अपने मित्र मंडलियों के बीच चर्चा करते है।

इस कार्यक्रम के अवसर पर दिनेश शर्मा प्राचार्य ( संकुल ),सलिकराम साहू, (संकुल) समनव्यक ,गोवर्धन डहरिया महासती वार्ड पार्षद, मोहम्मद हारून अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष, लीलावती (एसएमसी )अध्यक्ष, स्कूल शिक्षक श्रीमती चंद्र किरण शर्मा (प्र.पा.),कामेश्वर वर्मा, सुकून ध्रुव , सुमन मिश्रा, हेमलता साहू ((t.c.t.)शिक्षक एवं पालक गण सहित छात्र उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!