जिला स्तरीय टैलेंट प्रतियोगिता के अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बना हिल का छात्र शिवराज केवट को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
राकेश कुमार साहू
जांजगीर-चांपा।जिला स्तरीय टैलेंट तिहार के अंतर्गत प्रतिभा को पंख कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था यह कार्यक्रम 28 अगस्त से 30 अगस्त तक चला जिसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन के खेल युवा कल्याण विभाग के द्वारा जिला जांजगीर चांपा में आयोजित किया गया था जहां पर की शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला का छात्र बनाहिल का रहने वाला शिवराज केवट को जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान के अंतर्गत एकल गायन में सम्मान पत्र एवं शील्ड प्रदान किया गया इस कार्यक्रम के अंतर्गत शिवराज केवट को प्रथम स्थान प्राप्त होने पर एकल गायन के श्रेणी के अंतर्गत प्रथम स्थान प्राप्त होने पर सम्मानित किया गया।
शिवराज की जुबानी
शिवराज को जिस एकल गाने में जिला स्तरीय प्रथम सम्मान मिला वह गाने का बोल है चोला माटी के टाइटल गीत पर जिला स्तरीय प्रथम सम्मान मिला अपने आप को गौरव महसूस करता है शिवराज का कहना यह है कि मैं आगे चलकर छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में गाना गाने के लिए तैयार हूं यह मेरी प्रथम स्टेज है जहां मैं जिला कार्यालय जांजगीर चांपा में यह टैलेंट को मैंने दिखाया यह मेरे लिए एवं मेरे स्कूल के लिए मेरे गांव के लिए मेरे जिले के लिए गौरव की बात है या मेरे लिए बड़ी उपलब्धि का शिखर है मुझे छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में जाने की प्रबल इच्छा है।
हमारे संवाददाता राकेश कुमार साहू जब समाचार कवरेज के लिए निकले हुए थे तो शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक ने बताया कि मेरे स्कूल का छात्र शिवराज केवट को जिला स्तरीय एकल गायन में प्रथम स्थान मिला है इसकी जानकारी मिली तो हमारे संवाददाता का ध्यान छात्र के ऊपर समाचार बना डाला।
इस टैलेंट तिहार प्रतियोगिता के अंतर्गत ग्रामीण परिवेश में जो रहने वाले बच्चे हैं उनके टैलेंट को जिला कलेक्टर एवं सम्मानित जनप्रतिनिधियों ने देखा सुना उसके पश्चात यह एक प्रथम कड़ी है जो कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को आगे बढ़ने का जो सम्मान पत्र प्राप्त होता है उसे टैलेंट की विशेष प्रतिभा झलकती है इससे बच्चों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है जैसे की छत्तीसगढ़ राज्य का सहदेव दरिंदों है उसी प्रकार से शिवराज केवट है जो छत्तीसगढ़ी भाषा पर आधारित एकल गायन कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा को दिखाया।
इस अवसर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक ओमप्रकाश राठौर अनीता मिर्झा संजय शर्मा रविंद्र शर्मा गणेश राम एवं नेहा साहू के द्वारा बच्चे शिवराज केवट की इसी तरह की टैलेंटेड को सजोए रखने के लिए शिवराज केवट की उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं इसी तरह से जिला स्तरीय कार्यक्रम जो चला है वह प्रदेश स्तर पर भी चलेगा तो ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों की टैलेंट को दिखाने का अवसर प्राप्त होगा यह प्रथम पहला है।