रेलवे का सौदर्यीकरण में बाधक दुकानो को हटाया गया
जंजजीर चंपा–अकलतरा रेलवे स्टेशन के सामने संचालित लगभग 60 साल पुराना तिवारी होटल रेल विभाग के आदेश से हटा दिया गया है । बताया जा रहा है कि अकलतरा रेलवे स्टेशन को अमृत रेलवे स्टेशन बनाने काया कल्प किया जा रहा है इस काम में अकलतरा रेलवे की जमीन में लीज पर बसे तिवारी होटल को हटाने का आदेश रेलवे विभाग द्वारा कई बार दिया गया है लेकिन लीज पर् होने के कारण यह होटल हटाया नही जा रहा था और लीज की अवधि बढ़ाने की कोशिश की जा रही थी परंतु केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अमृत रेलवे स्टेशन बनाने रेलवे अपनी जमीनो को अवैध बेजा कब्जा और लीज पर बसे लोगो से वापस ले रहा है । इसी क्रम में तिवारी होटल को आज खाली कराया गया है बताया जा रहा है कि इस जमीन पर सड़क निकाली जायेगी । बताया यह भी जा रहा है कि इस होटल के मालिक द्वारा आत्मदाह की धमकी भी दी जा रही थी पऱंतु लोगो के समझाने पर वह मान गये । यह भी बताया जा रहा है कि उनके कैटीन रेलवे स्टेशन अकलतरा मे चल रहे है । अंदरुनी खबर यह भी है कि कैंटीन और होटल की अनेक शिकायते रेलवे उच्च अधिकारियो को मिल रही थी जिसके कारण होटल हटाया गया और बताया यह भी जा रहा है कि कैंटीन में नियमविरुद्ध लड़की को बिठाये जाने की सूचना भी रेलवे अधिकारियो को दी गयी है इसलिए रेलवे विभाग की गाज कैंटीन पर भी गिर सकता है ।