Uncategorized

नाबालिक बालिका को छेडछाड करने वाला आरोपी को किया गिरफ्तार, अकलतरा पुलिस की कार्यवाही

जांजगीर-चांपा/ अकलतरा–मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि बालिका स्कूल जा रही थी कि रास्ते मे मेन रोड पर अरमान खान पहले से बैठा था। बालिका को आते देखकर अरमान खान शराब बिक्री का विरोध करने की बातो को लेकर नाबालिक लडकी का रास्ता रोकर अश्लील गाली गलौज देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट किया है। तथा सार्वजनिक आम रास्ता में बेज्जती करने के नियत से पीडिता के दोनो हाथ के कलाई के स्कूल ड्रेस कपडे को फाडा है लड़के के विरुद्ध थाना अकलतरा में अपराध दर्ज कराया गया 404/2024 धारा 126(2),296,115(2),76 BNS

विवेचना के दौरान आरोपी अरमान खान उम्र 30 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 02 पोडीभाठा अकलतरा को हिरासत में लेकर घटना के संबध में पूछताछ किया तो जुर्म स्वीकार किए जाने से तथा लड़के के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया ।

उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक मणीकांत पाण्डेय उप निरी.बी.एल कोसरिया सउनि सियाराम यादव ,म.प्र.आर अनिता पाटले प्र.आर.गोपाल सिदार,राकेश राठौर,निसार परवेज ,आर.शेषनारायण साहू का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!