मस्तूरी युवा सतनाम सेना अध्यक्ष दीपनारायण कोशले व अनुज सतनामी की तरफ से आप सभी क्षेत्र व प्रदेश वासियों को गुरु पर्व कीजब हार्दिक शुभकामनाएं
मस्तूरी ग्राम बेल्हा युवा सतनाम सेना अध्यक्ष दीपनारायण कोशले व अनुज सतनामी की तरफ से आप सभी क्षेत्र व प्रदेश वासियों को गुरु पर्व की शुभकामनाएं दी और बधाई दी दीपनारायण कौशल व अनुज सतनामी ने सभी प्रदेश वासियों को बधाई देते हुए गुरु घासीदास जी के संदेश मंखे मंखे एक समान सत्य ही मानव का आभूषण है का संदेश देते हुए गुरु घासी दास जी के संदेश को को पूरे मानव समाज को बतला रहे है और समय समय पर पंथी कार्यक्रम कर लोगों को छुआछूत उच्च नीच से ऊपर उठ कर सभी समाजों को एक करने का काम ग्राम बेल्हा के सतनाम सेना के लोग द्वारा करते आए है। जिसमें गिरौदपूरी धाम तक पैदल यात्रा कर घासी दास के संदेश को लोगो तक पहुंचने का काम करते है।हर साल 18 दिसंबर को पंथी कार्यक्रम कर लोगों को जागरूक करते है।इस साल भी पंथी कार्यकाल कर लोगों को जागरूक करेंगे तथा लोगों को गुरु घासी दास जी के संदेश को लोगो तक पहुंचाएंगे इस कार्यक्रम को देखने के लिए बहुत दूर से लोग ग्राम बेल्हा पहोचते है।यह कार्यक्रम बहुत ही रोमांकचिक रहिए है।जिसके कारण इस कार्यक्रम को देखने केलिए बहुत दूर से लोगो का भारी भीड़ लगता है।