
मस्तुरी
महामाया मंदिर में पूजा अर्चना कर भाजपा नेता पृथ्वीपाल राय ने किया धुंआधार प्रचार प्रसार
मस्तुरी – ग्राम पेंड्री स्थित महामाया मंदिर में पूजा अर्चना कर भाजपा नेता पृथ्वीपाल राय ने शुरू किया प्रचार प्रसार।
जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 12 से प्रत्याशी है।
लगातार 22 गांवों का सघन दौरा कर लोगो से वोट मांग रहे है। वही क्षेत्र की जनताओ का भरपूर सहयोग भी मिल रहा है। लोगो का सीधा भरोशा है केंद्र,राज्य और अब मस्तुरी क्षेत्र में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 से जीता कर क्षेत्र का विकास कराना चाहते है। लिहाजा लोगो को पृथ्वीपाल का साथ सबसे अच्छा और भरोशे मंद दिख रहा है।
Shikhar express news Youtube