सीपत

08 लोगो से 1575 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब कीमती 472500 रूपये जप्त

बिलासपुर/सीपत–मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना सीपत को मुखबीर सूचना मिली कि ग्राम धौराकोना उडांगी नदी किनारे कुछ लोग अवैध रूप से भठठी का कच्ची महुआ शराब बना रहे हैं। जो जंगल जिला कोरबा एवं जांजगीर चांपा से लगा हुआ है, जिसे आगामी चुनाव के लिए महुआ शराब बनाकर डंप कर रखा गया है। सूचना पर तत्काल सीपत थाना प्रभारी ने 03 टीम बनाकर धौराकोना जंगल लीलागर नदी किनारे में रेड कार्यवाही किया गया, जहां आरोपी गण द्वारा भट्टी में शराब बनाते रंगे हाथ पकड़े गए एवं बना हुआ शराब जिसे डंप कर रखा गया था

जिसे चुनाव में खपाने की तैयारी थी उन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी शिवकुमार धनवार (195 लीटर),साधराम यादव (210 लीटर), कोंदा कुमार धनवार (210 लीटर), धनीराम धनुहार (150 लीटर), .संजू धनवार (210 लीटर), अंजोर कुमार धनवार (195 लीटर), राम लल्ला यादव (180 लीटर), अवध राम यादव (225 लीटर), कुल 1575 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 472500 रूपये जप्त किया जाकर सभी आरोपीयो के विरूद्व आबकारी अधिनियम की धारा 34(2)34(1)(च) के तहत् कार्यवाही किया गया। आरोपीयो गिरफ्तार किया गया हैं जिन्हे माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमांड हेतू प्रस्तुत किया जायेगा।

धौराकोना के जंगल में सीपत पुलिस की समस्त टीम एनटीपीसी के कर्मचारी एवं मजदूर बनकर पहुंचे जिससे शराब बनाने वालों को भनक तक नहीं लगी। बहुत बड़ा क्षेत्र में फैला है जंगल, महिला पुलिस कर्मचारी भी थी मौजूद गांव वाली महिला की भूमिका में।

थाना सीपत द्वारा वर्ष 2025 मे अब तक कुल 27 प्रकरण में 27 आरोपीयों के विरूद्व धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही एवं 2294 लीटर कीमती 616300 रूपये जप्त किया गया हैं।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गोपाल सतपथी, सउनि षिव सिंह बक्साल, कमल फूल साहू, सहेत्तर कुर्रे, भारत सिंह मरकाम, प्र0आर0 जयपाल सिंह बंजारे, कौषल प्रसाद वस्त्रकार, सुबंध साय सिदार, आरक्षक प्रकाष जगत, सुभाष मरावी, राजेंद्र साहू, अकाष मिश्रा, दुर्गेश यादव, मुरित राम बघेल, रामचंद उईके, ज्ञानेष्वर यादव, दीपक साहू, म0आर0 क्रांति मरकाम, ज्योति जगत, का सराहनीय योगदान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!