परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा के पांचवें पीढ़ी जगत गुरु विजय कुमार की सुपुत्री गुरु दीदी प्रियंका अपने जन्मदिन पर खंडवापुरी धाम से बाबा गुरु घासीदास के जन्मस्थली गिरौदपुरी में आशिर्वाद लेने पहुंचे।
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
लवन — 27 अगस्त 2022 को परम पुज्य गुरुघासीदास बाबा के पांचवें पीढी जगत गुरु विजय कुमार की सुपुत्री गुरु दीदी प्रियंका अपने जन्मदिन पर खडवापुरी धाम से बाबा गुररुघासीदास के जन्मस्थली गिरौदपुरी मे आशीर्वाद लेने निकले थे । जिसमें समाज के लोगों ने कई जगहों पर उनका भब्य स्वागत फटाके व फूलमाला से किया और गुरू दीदी प्रियंका के जन्मदिन की केक काटकर उनके जन्मदिन मनाया।इसी कडी मे नगर पंचायत लवन वार्ड क्र. 04 गुररुघासीदास सामुदायिक भवन मे गुरु दीदी के आगमन पर पटाखे व फूलमाला से स्वागत किया और गुरु दीदी से केक कटवा कर उनकी जन्मदिन मनाया और उनसे आशीर्वाद लिया। इस मौके पर पंकज अनंत, सनी मनहरे, विनोद बार्वे, दीपक अनंत ,परदेशी निराला, अमृत कुर्रे, प्रकाश मनहरे, आशीष निराला, रामायण मनहरे, मुकेश निराला, प्रताप डहरिया, दीपेश बार्वे,आदित्य घृतलहरे, मनीराम कुर्रे, रमन कुर्रे, डाँ.राणा, प्रभाकर टण्डन, जय टण्डन, लखन अनंत,किशोर निराला ,मनेजर डहरिया,चंदन डहरिया,जोहन निराला, कमल कुर्रे, पीतम्बर कुर्रे, आदि समाज के गणमान्य नागरिक लोगों की उपस्थिति रही। उक्त कार्यक्रम सामाजिक कार्यकर्ता एवं लवन परिक्षेत्र मे पदस्थ सामाजिक शिक्षकगण व अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग से सम्पन्न हुआ