लवन

*फर्जी दरोगा गिरफ्तार, लोगों को धमका कर पैसे की मांग करने वाला आरोपी आया लवन पुलिस की गिरफ्त में*

ब्यूरो रिपोर्ट शिखर एक्सप्रेस न्यूज़

*उप निरीक्षक की वर्दी पहन लोगों को धमकाकर, करता था पैसे की मांग*

*लवन क्षेत्र के ग्रामों में घूम घूमकर पुलिस की वर्दी पहन, लोगों पर जमाता था फर्जी दरोगा का रौब*

*फर्जी दरोगा बना आरोपी है CRPF का बर्खास्त आरक्षक*

दिनांक 29/08/2022 को प्रार्थी भूपेंद्र कुर्रे ग्राम धौराभाटा द्वारा पुलिस चौकी लवन में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि संतोष कुमार कुर्रे पिता राम कुमार कुर्रे उम्र 35 वर्ष, दिनांक 07.06.2022 को प्रार्थी के घर वर्दी पहन कर पहुंचा और अपने आप को सब इंस्पेक्टर हूं लवन चौकी में पोस्टिंग बता कर तुम अवैध काम करते हो। कहकर जेल भेजने की धमकी देकर पैसे की मांग करने लगा, जिस डर से प्रार्थी व इनके परिवार द्वारा आरोपी संतोष कुर्रे को *पुलिस जानकर नकद रुपए दिए तथा आरोपी द्वारा हर महीने ₹10,000 देने की बात रखी गई। जिसे प्रार्थी एवं पीड़ित पक्ष द्वारा आरोपी को उसके फोन पे नंबर 72908 56711 में कुल 13 बार में ₹9960 फोन पे किए तथा कुल 6000 रुपये नकद कुल 15960 रुपये दिए।* प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 682/22, धारा- 171, 384, 420 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा के द्वारा आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बलोदाबाजार सुभाष दास के मार्गदर्शन में प्रार्थी के बताए अनुसार लवन चौकी प्रभारी उप निरीक्षक हितेश जंघेल के नेतृत्व में *आरोपी संतोष कुमार कुर्रे पिता राम कुमार कुर्रे उम्र 35 वर्ष पता ग्राम सरखोर, चौकी लवन* थाना कसडोल को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। तथा अन्य ग्रामों में इस प्रकार की अवैध वसूली की बातों को स्वीकार किया। *आरोपी के पास से उप निरीक्षक की पुलिस वर्दी व मोटर सायकल व विभिन्न बैको के एटीएम कार्ड तथा 3500 रु नकद को जप्त* किया गया । आरोपी संतोष कुमार कुर्रे पिता राम कुमार कुर्रे उम्र 35 वर्ष पता ग्राम सरखोर को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। *आरोपी द्वारा लवन चौकी में पदस्थ आरक्षक नाम पता कर अपने को उक्त आरक्षक हूँ बता कर भी पैसा वसूली किया* गया है ।

*आरोपी संतोष कुर्रे सीआरपीएफ 111 BN का बर्खास्त आरक्षक है जिसे लगभग 6 माह पूर्व ही सीआरपीएफ से बर्खास्त किया* गया है।
उक्त कार्यवाही में सउनि संजीव राजपूत, प्र.आर. विनोद बांधे, परमानंद रथ, यशवंत ठाकुर , आरक्षक रंजित कुर्रे, केशव पटेल, कमलेश बर्मन का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!