![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2022/08/IMG-20220829-WA0004-694x470.jpg)
*नाबालिक लडकी को शादी का झांसा देकर बहला फुसला कर भगा ले जाकर बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार।*
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
अपराध में सहयोग देने वाले दो आरोपी भी गिरफ्तार
जिले में महिला संबंधी अपराधों की त्वरित रोकथाम हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी लवन के दिशा निर्देश में चौकी लवन,थाना कसडोल के अपराध क्र 505/22 धारा 363, भाद वि क़ायम कर नाबालिक की पतासाजी की जा रही थी एवं फ़रार आरोपी की पतासाजी की जा रही थी !
नाम आरोपी – संतोष कुमार निसाद पिता सोनू निषाद उम्र 19 साल साकिन तारशिव थाना सिटी कोतवाली जिला (मुख्य आरोपी)
बलौदाबाजार
2 पावन कुमार केवट पिता दुकालू राम केवट उम्र 38 साल
3 सुखवंतीन पति पवन कुमार केवट उम्र 30 साल साकिन गोपालपुर थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर
मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि इसकी नाबालिक पुत्री दिनांक 21/06/2022 के 05.00 बजे बिना बताये घर से कही चली गयी कि प्रार्थिया के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान लगतार संदेही आरोपी एवं पीडिता का पता तालाश किया गया । काफी मसक्कत के बाद पिडिता एवं आरोपी आरोपी संतोष कुमार निषाद के कब्जे से बरामद किया गया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने शादी का प्रलोभन देकर भगाकर ले जाकर पत्नी बनाकर शारिरिक संबंध बनाया आरोपी के जीजा दीदी के द्वारा सहयोग किया गया है जिससे प्रकरण में 366क, 376 ,34भादवि एवं 4, 6,17 पाक्सो एक्ट जोड़ी गयी एवं आरोपी को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया है। आरोपी पूर्व से शादी शुदा, 1 बच्चे का पिता भी है ।