![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220908-WA0000.jpg)
Uncategorized
*आकाशीय बिजली गिरने से अधेड़ व्यक्ति की मौत, क्षेत्र में फैली सनसनी*
रायगढ़ जिला धरमजयगढ़ से राजू यादव की रिपोर्ट
*धरमजयगढ़ /कापु*:– मौत कब और कहां किस स्थिति में आयेगा ये कोई नहीं जानता है। ऐसे ही घटना सामने आ रही है,धर्मजयगढ़ के कापू थाना क्षेत्र अंतर्गत बंधनपुर पंचायत के जोबी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बंधन पुर के जोबी गांव के निवासी बजरंग एक्का पिता केंदवा एक्का उम्र लगभग 56 वर्ष घर से बैल को लेकर चराने के लिए पखनाकोट गांव तरफ लेकर गया हुआ था। लगभग 3:00 बजे की घटना आकाशीय बिजली गिरने से बजरंग एक्का की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को दी वहीं घटना की सूचना का थाने को दी गई और काबू पुलिस घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंचकर आगे की कार्यवाही कर रही है।
Shikhar express news Youtube