ग्राम पंचायत गिदोला के शा. पूर्वा माध्यमिक शाला गिलौला में राष्ट्रीय नेत्र पकवाड़ा का आयोजन किया गया……
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
लवन :- जिला बलौदाबाजार विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत गिदोला के शा. पूर्व माध्यमिक शाला में राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा के राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा प्रत्येक वर्ष 25 अगस्त से 8 सितंबर तक नेत्रदान पखवाड़ा जिसमें स्कूल के शिक्षकगण एवं छात्र छात्राओं का कलर विजन टेस्ट किया गया, कोई भी व्यक्ति नेत्रदान किया जा सकता है, जिला, अंधत्व नियंत्रण जिला नोडल अधिकारी डॉ.राजेश अवास्धी एवं बलौदाबाजार, विकासखंड के,एम ओ, डॉ.राकेश कुमार एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाहूद से डा.डीके,चौहान के छात्र छात्राओं सभी बच्चे का कलर बिजन एवं नेत्र रोग जांच किया गया।इस अवसर पर प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गिदोला से परमेश्वर सेन स्कूल समभवक भूपेंद्र साहू, एवं शिक्षक गण , भोलाराम रजक,हेमराम पटेल, विक्रम सिंह केवट, शिक्षक गण, एवं सभी छात्र छात्राओं की संख्या में उपस्थित राहा।