![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2022/10/IMG_20221008_102952-1-780x470.jpg)
*संघर्षशील प्रेरक संघ का धरना प्रदर्शन एवं सीएम हाउस का घेराव*
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
लवन:- छत्तीसगढ़ संघर्षशील प्रेरक पंचायत कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष संदीप द्विवेदी प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष यादव के निर्देशन एवं मार्गदर्शन पर छत्तीसगढ़ के प्रेरकों का धरना प्रदर्शन एवं सीएम हाउस घेराव का कार्यक्रम 10 अक्टूबर को रायपुर के बूढ़ा तालाब में रखा गया है
उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी घनश्याम कठोत्रे ने बताया की कांग्रेस सरकार द्वारा अपनी चुनावी घोषणा पत्र वह लिखित आश्वासन दिया गया था की हमारी सरकार बनते ही प्रेरकों को नियमित रोजगार दिया जावेगा लेकिन आज 46 विधायकों के अनुशंसा पत्र होने के बावजूद 4 साल बीत गए लेकिन बेरोजगार प्रेरक को रोजगार नहीं मिला है जिससे संघर्षशील प्रेरक संघ के तत्वधान में छत्तीसगढ़ के 16802 प्रेरक 10 अक्टूबर को बूढ़ा तालाब में अपना उग्र धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार को अपनी चुनावी वादा को याद दिलाते हुए नियमित रोजगार की मांग रखते हुए सीएम हाउस का घेराव करेंगे
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला अध्यक्ष भोलेश्वर वर्मा ,प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष यादव ,अमित वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी घनश्याम कठोत्रे ,टीकेश साहू ,रामकुमार वर्मा सुखदेव सेन ,ने जिला बलौदा बाजार के समस्त प्रेरक साथियों को रायपुर पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपील किया गया है