
बलौदा बाजारभाटापारा
*उत्कर्ष योजना अंतर्गत कक्षा छठवीं में प्रवेश की प्रारंभिक परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न,96 बच्चों ने दी परीक्षा,10 रहे अनुपस्थित*
बलौदाबाजार-भाटापारा से मो शमीम खान
बलौदाबाजार,12 मार्च 2023/कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश एवं प्रभारी सहायक आयुक्त सँयुक्त कलेक्टर मिथलेश डोंण्डे के देखरेख में आज पंडित जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना अंतर्गत कक्षा छठवीं में प्रवेश की प्रारंभिक परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। उक्त परीक्षा में जिले से परीक्षा में शामिल होने के लिए 106 परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया था। इसमें 96 परीक्षार्थियों की उपस्थित रहे वही 10 अनुपस्थित इस तरह लगभग 95 प्रतिशत विद्यार्थियों ने आज परीक्षा दी है। उक्त परीक्षा का केंद्र जिला मुख्यालय में चक्रपाणि स्कूल को बनाया गया था। जिसमें समय 12:00 से 2:00 तक परीक्षा आयोजित की गई। इस दौरान सहायक आयुक्त मिथिलेश डोंण्डे ने परीक्षा केंद्र का जायजा भी लिया।
Shikhar express news Youtube