![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/03/IMG-20230311-WA0083-634x470.jpg)
Uncategorized
*खम्हार गांव में पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने शुरू किया जनचौपाल, ग्रामवासियों को किया जागरूक*
रायगढ़ जिला ब्यूरो चीफ राजू यादव की रिपोर्ट
धरमजयगढ:– पब्लिक और पुलिस के बीच की दूरी मिटाने के लिए जन चौपाल की शुरुवात की गई है और इसी क्रम में अपराध के प्रति आम आदमी को सजग रहने जिले की पुलिस द्वारा जन चेतना जन चौपाल कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसकी शुरुवात आज रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ अनुविभाग के खम्हार गांव से किया गया जिसमे जिले के पुलिस कप्तान सदानंद कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे और ग्रामीणों को सायबर ठगी,यातायात को लेकर जागरूक रहने तथा नशामुक्ति सहित अन्य विषयों पर जानकारी दी गई।
Shikhar express news Youtube