भूपेश बघेल सरकार को है गांव,गरीब की चिंता, इसलिए करा रही गांव में विकासःसुनील माहेश्वरी……
भाटापारा:-महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना गुड़ेलिया ग्राम के गौठान में की गई है। इसके वर्चुअल उद्घाटन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया। इस कार्यक्रम में कांग्रेस प्रतिनिधि सुनील माहेश्वरी शामिल होकर अपने उद्बोधन में उन्होंने प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं और ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए चल रहे कामों की जानकारी दी । पूरे जिले में रुलर पार्क का कार्य तेजी से पूर्ण कराने के लिए जिला प्रशासन को बधाई दी।
ग्राम औद्योगिक इकाई के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे सुनील माहेश्वरी ने कहा कि आज भाटापारा विधानसभा के गुडेलिया सहित दो और ग्राम कड़ार एवं रोहरा में भी दो दो करोड़ का रुलर इंडस्ट्रियल पार्क का लोकार्पण हो रहा है। छत्तीसगढ़ प्रदेश बनने के बाद यह पहला मौका है जब भूपेश सरकार गांव के विकास के बारे में सोच रही है। भूपेश बघेल की सरकार ने गांव को 2 करोड़ रुपए का एक साथ काम कराई है, उन्होंने कहा कि पहले की सरकारे सिर्फ शहरों पर पैसा खर्च करती थी, लेकिन भूपेश बघेल सरकार ने गांव और गांव के बेरोजगारी को दूर करने का काम कर रही है। सुनील माहेश्वरी ने आगे कहा की हमारा यह कार्यक्रम गांव के विकास के लिए है। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में भूपेश बघेल सरकार बनने के बाद प्रति व्यक्ति आनाज 7 किलो से बढ़ाकर 10 किलो राशन देना शुरू की। किसानों की धान खरीदी, गोबर खरीदी, कर्ज माफ, बिजली बिल हाफ , युवाओ को बेरोजगारी भत्ता, पेंशन 350 से 500 आदि अनेक योजनाएं है जो ग्रामीणजन के जीवन में आर्थिक मजबूती के साथ परिवर्तन लाया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता के लिए यह सब काम सरकार कर रही है। गांव को विकसित करने, ग्रामीण जन को ग्राम में ही रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से यहां 2 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण कर रही है। यहां आने पर लग रहा है जैसे किसी राइस मिल में पहुंच गए हैं। यहां हमारे गांव की बहनों को स्वरोजगार उपलब्ध हो सकेगा। जिससे उनका परिवार आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कलेक्टर रजत बंसल, कर्मकार मंडल सदस्य सतीश अग्रवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सरिता ठाकुर , ब्लॉक अध्यक्ष अमर मंडावी, कृषि विभाग के सभापति दीपक वर्मा, जनपद सदस्य नरसिंह यादव, नरेंद्र यादव, गोपाल शर्मा, मुकेश साहू, राजेंद्र शर्मा गौठान अध्यक्ष, लोकेश ध्रुव सरपंच, भोजराम यादव, रूप सिंह साहू, दुर्गा ध्रुव, ताजेश्वर शर्मा, एलआर नेताम, कौशल साहू, लल्ला वर्मा, दीपक यादव, सुरेश अग्रवाल, हेमलाल यदु, दीपक यादव आदि मौजूद रहे।