
चौकी लवन पुलिस एवं सायबर सेल की संयुक्त कार्यवाही ग्राम बनगबौद में चढी भट्टी से भारी मात्रा में महुआ शराब बरामद कर आरोपियां को भेजा गया जेल
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
आरोपियां से कुल 60 लीटर महुआ शराब कीमती 12000/- एवं शराब बनाने का बर्तन कीमती ₹14000 जप्त किया गया
लवन ;- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा जिला के सभी थाना प्रभारी को अवैध रूप से शराब बिक्री के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सचिंद्र चौबे एवं उ पु अ मुख्यालय श्री अभिषेक सिंह के दिशा निर्देश और मार्गदर्शन पर उप निरीक्षक उमेश वर्मा के नेतृत्व में दिनांक 31.03.23 को विशेष अभियान चलाया गया एवं सायबर सेल के साथ विशेष टीम गठित कर बनगबौद में अवैध शराब बिक्री करने वाले एक आरोपियां व एक फरार आरोपी के विरुद्ध धारा 34(ए),(क)(च),34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई
मामले में संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 31/3/23 को भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब बनाने की मुखबिर सूचना पर सायबर सेल टीम के साथ हमराह स्टाफ एवं गवाह के ग्राम बनगबौद में पहुंचकर कामता प्रसाद गिरी के घर दबिश देकर रेड करवाई किया गया पुलिस को आते देख आरोपी कामता प्रसाद गिरी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया, आरोपियां लक्ष्मीबाई गिरी पकडी गई, आंगन में दो महुआ शराब भट्टी चढ़ा मिला तथा 4 नग 15 लीटर वाली सफेद रंग के प्लास्टिक डिब्बा में भरी हुई कुल 60 लीटर महुआ शराब मिला मौके पर उक्त महुआ शराब एवं चार बांगा, दो चूल्हा, दो नग गैस सिलेंडर जुमला कीमती ₹26000 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं भारी मात्रा में शराब बनाने हेतु रखे पास को मौके पर नष्ट किया गया एवं मामले में दोनों आरोपीगण के विरुद्ध धारा 34(ए),(क)(च),34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आज दिनांक 01/04/23 को गिरफ्तार आरोपियां को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.
अपराध क्रमांक 299/23 धारा 34(ए)(क)(च),34(2)आबकारी एक्ट
(1) नाम आरोपीयां – लक्ष्मीबाई गिरी पति लक्ष्मी प्रसाद गिरी उम्र 58 वर्ष निवासी ग्राम बनगबौद चौकी लवन
फरार आरोपी
(2) कामता प्रसाद गिरी पिता लक्ष्मी प्रसाद गिरि उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बनगबौद चौकी लवन
उपरोक्त कार्यवाही में स उ नि नरेंद्र मारकंडेय, आरक्षक मुकेश रात्रे, राकेश पाटले महिला रक्षक लोकेश्वरी साहू साइबर सेल से प्रधान आरक्षक अरशद खान, नरेश खुटे एवं अन्य स्टाफ का विशेष योगदान रहा।