प्रगतिशील सतनामी समाज द्वारा 2 अप्रेल 2018 को शहीद हुए भीम सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित किए
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
लवन – बलौदाबाजार जिला के नगर पंचायत लवन के सांस्कृतिक भवन में प्रगतिशील सतनामी समाज द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारीयो का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सम्मान समारोह में जिला के साथ प्रदेश पदाधिकारी ने भाग लिया, तथा नवनिर्वाचित पदाधिकारी यो को सम्मान किया, वही 2 अप्रेल 2018 को सवैधानिक अधिकारों के लिये शहीद हुए भीम सैनिकों को नमन कर श्रद्धाजलि किया । वही तरेंगा में हुये घटना को लेकर रोष व्याप्त किया तथा दोषियों पर कार्यवाही नही होने पर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया गया ।
वियो – 1 कार्यक्रम में मोहन बंजारे ने बताया कि आने वाले समय मे चुनाव राजनीति में हिस्सा लेकर प्रतिनिधित्व कर समाज के नाम को आगे बढ़ाने की बात कही,
वियो- 2 आने वाले 14 अप्रैल को बाबा भीम राव अम्बेडकर का जयन्ती है जिसे पूरे जिले व ब्लॉक स्तर पर भव्य रूप से मनाने व शासन के द्वारा कराया जा
सामाजिक आर्थिक जनगणना के समय उपस्थित रह कर समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करने की बात कही ।
इस दौरान दीपक घृतलहरे, बी.एल दिवाकर. शांति लाल प, सुखनंदन बघेल (अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ) महेश बारले, (प्रवक्ता नवनिर्वाचित पदाधिकारी) राजेश घृतलहरे (उपाध्यक्ष) , कार्यकारिणी सदस्यों में दासी कोशल, दिलीप नवरत्न, विजय गोयल ,रामअवतार कुर्रे, प्रताप डहरिया, कुमार भारद्वाज, केदार डहरिया,संतोष कुर्रे, कांति मनहरे, सरोज कुर्रे, राजकुमारी बघेल, शशि रात्रे, सुरेंद्र बघेल , देवचरण जोशी, धर्मेंद्र अनंत, अर्जुन रत्नाकर, दिलचंद जांगड़े, बनवारी बार्वे, अमृतलाल कुर्रे, विनोद अनंत, मैनेजर डहरिया, उमेश कुमार रात्रे , कन्हैया चंद कोसले, पंकज अंनत, महेंद्र घृतलहरे, चंद्रप्रकाश बंजारे, सुरेश कोसले आदि उपस्थित रहे ।