आम आदमी पार्टी ने नगर पंचायत लवन में चलाया सदस्यता अभियान
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
लवन। पार्टी की मजबूती के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ के द्वारा रविवार को नगर पंचायत लवन के वार्ड क्र. 04 बाजार चौक में टेण्ट पण्डाल लगाकर सदस्यता अभियान चलाया गया। इस मौके पर जिला सचिव श्यामा चरण साहू ने बताया कि आम आदमी पार्टी की ओर से छत्तीसगढ़ के पूरे 90 विधानसभा क्षेत्रो में 2 अप्रैल से 30 अप्रैल तक सदस्यता अभियान चलाया जायेगा। इसी क्रम में कसडोल विधानसभा क्षेत्र में हम लोगों के द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान शहर व नगर से शुरूआत कर गांव-गांव में पहुंचकर लोगों को आम आदमी पार्टी की रीति-नीति को अवगत कराकर सदस्यता अभियान में जुड़ने के लिए पे्ररित किया जा रहा है। पार्टी के जिला सचिव साहू आगे कहा कि देश की राजधानी दिल्ली एवं पंजाब में आप पार्टी की सरकार बनी है। जहा मुफ्त शिक्षा, मुफ्त बिजली, बेहतर चिकित्सा व्यवस्था, वृद्वा पेशन 2500 रूपये दिया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर यहा भी यह लागू होगा। उन्होंने कहा कि बीते इन 75 सालों में बीजेपी और कांग्रेस की सरकार ने जनता को बहुत लुटा है। इससे छुटकारा पाने का एक ही विकल्प है, छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाना है। जिस प्रकार से दिल्ली और पंजाब में लोगों को जो सुविधा उपलब्ध हो रही है, वह सुविधा छत्तीसगढ़ में भी लागू होगा। लवन नगर पंचायत में एक ही दिन में 100 से अधिक सदस्य बनाया गया। श्री साहू ने कहा कि संगठन के कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ है, इसलिए अधिक से अधिक कार्यकर्ता जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। वही, लोगों के द्वारा पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते ही आम आदमी की सरकार बनाने का संकल्प लिया गया। सदस्यता अभियान के दौरान जिला सचिव श्यामाचरण साहू, ब्लाूक अध्यक्ष हरिशंकर नौरंगे, सेक्टर प्रभारी भागीरथी मधुकर, सेक्टर प्रभारी हीरालाल धीरहे, सेक्टर प्रभारी संतोष कुमार यादव, सुखचंद साहू, पुनीराम वर्मा, अजय कुमार घृतलहरे आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।