
अस्पताल भवन, तालाब सौंदर्यीकरण, सीसी रोड आदि 60 लाख से ज्यादा के कार्य का दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में भूमिपूजन……
भाटापारा :- अस्पताल भवन, तालाब सौंदर्यीकरण, सीसी रोड आदि 60 लाख से ज्यादा के विकास कार्य का दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में भूमिपूजन करते हुए, कांग्रेस नेता सुनील माहेश्वरी ने लाइट सहित विभिन्न कार्य के लिए 50 लाख की घोषणा करते हुए कहा की भूपेश सरकार में विकास के लिए राशि की कमी नहीं होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता गुप्ता ने कहा की मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सुनील माहेश्वरी ने अपने उद्बोधन में कहा की आपका पार्षद सीरीज जांगड़े इतना सक्रिय है की न खुद सोता है और न मुझे सोने देता है। वह जनहित में कार्य करने वाला एक ऐसा ब्रांड है जिसका अनुसरण समय समय हम भी करते है। कांग्रेस की सरकार हमेशा अंतिम व्यक्ति को ध्यान में रखकर अपनी योजना बनाती है। जबकि भाजपा अंबानी अदानी को ध्यान में रखकर योजना बनाती है। उन्होंने आगे कहा कि भाटापारा नगर में लगभग 5 करोड़ के कार्य का टेंडर हो चुका है। और आने वाले समय में लगभग 10 करोड़ राशि के स्वीकृति भी मिल जाएगी। माहेश्वरी ने आगे कहा की भूपेश बघेल की सरकार ने नए राशन कार्ड बनाए साथ ही राशन की मात्रा बड़ाई ,जबकि रमन सरकार ने अपने ही बनाए माता बहनों के राशन कार्ड को फर्जी बताकर काट दिया।बिजली बिल हाफ, बेरोजगारी भत्ते जैसे योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है। भाटापारा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा अनुसार इंडोर स्टेडियम के निर्माण की स्वीकृति हेतु प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इसी तरह स्टेशन वार्ड के पास सर्कस मैदान स्टेडियम का अधूरा निर्माण कार्य पूर्ण करने हेतु भी हम प्रयास रत है। पार्षद एवं सभापति रिरिज जांगड़े ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री शिव डहरिया, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सुनील माहेश्वरी एवं अध्यक्ष सुनिता गुप्ता के माध्यम से वार्ड की छोटी से लेकर बड़ी समस्या का निराकरण एवं स्वीकृति मिलती है। जिसके लिए सभी का आभार व्यक्त करता हूं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष त्रिलोक सलूजा,श्रम सदस्य आलोक मिश्रा, सीरीज जांगड़े, सुनील गुप्ता, अशोक ध्रव, पार्षद व सभापति भूलूंराम कुर्रे, दीपक निर्मलकर, पार्षद प्रमेंद्र वर्मा, रानी राजेन्द्र वर्मा,गेन्दु साहू,राजेश चूटे, शैलेन्द्र अहिरवार, एल्डरमेन गिरीश परप्यानी, मुकेश साहू,कुमारी जांगड़े, सुरेश अग्रवाल,लछमी पांडे, शरीफ खान ,गोपाल शर्मा,आकिब मेमन,राहुल शर्मा,राजा तिवारी, नानू सोनी एवं भारी संख्या में वार्ड एवं नगर वासी उपस्थित थे।