थाना पलारी पुलिस द्वारा ग्राम खैरी में अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री की सूचना पर फिर मारा गया छापा…..
पुलिस टीम द्वारा मुख्य मार्ग में ग्राम खैरी मोड़ के पास दी गई दबिश
अज्ञात आरोपी रात में अंधेरे का फायदा उठाकर खैरी जंगल की ओर भागा, जिसकी पता तलाश है जारी
मौके पर ₹32,000 कीमत मूल्य का 40-40 लीटर के चार बड़े जरेकिन में कुल 160 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब किया गया जप्त
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी पलारी निरीक्षक शशांक सिंह के निर्देशन में थाना पलारी पुलिस द्वारा शराब कोचियों की धरपकड़ एवं छापामार कार्यवाही लगातार जारी है। पुलिस टीम को पूर्व में ही सूचना मिली है कि, अवैध रूप से महुआ शराब बनाने में कुख्यात ग्राम खैरी से भारी मात्रा में महुआ शराब का निर्माण कर दीपावली पर्व पर आसपास के क्षेत्र में महुआ शराब सप्लाई करने की योजना शराब कोचियों द्वारा बनाई गई है, जिस कारण पुलिस का पूरा ध्यान ग्राम खैरी में संचालित महुआ शराब निर्माण के इस नेटवर्क को तोड़कर शराब कोचियों को गिरफ्तार करने में लगा हुआ है। इसलिए पुलिस टीम द्वारा लगातार ग्राम खैरी में दबिश भी दिया जा रहा है।
इसी क्रम में आज दिनांक 17.10.2023 को सायं 06.30 बजे लगभग थाना पलारी की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर मुख्य मार्ग में ग्राम खैरी मोड़ के पास दबिश दिया गया। इस दौरान रास्ते में बहुत अंधेरा था, जिसमें पुलिस टीम की उपस्थिति भांपकर अज्ञात आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर खैरी जंगल की ओर भाग गया, जिसकी पहचान तस्दीक की कार्यवाही की जा रही है। कि इस रेब कार्यवाही में पुलिस टीम द्वारा मौके से ₹32,000 कीमत मूल्य का 40-40 लीटर के 04 बड़े जरेकिन में 160 लीटर हांथ भट्ठी महुआ शराब बरामद किया गया है। अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना पलारी में अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्घ कर अज्ञात आरोपी की सरगर्मी से पता तलाश की जा रही है।