
मस्तुरी
जनता कांग्रेस की प्रत्याशी चांदनी भारद्वाज ने किया जनसंपर्क लोगो का मिल रहा भरपूर सहयोग स्वस्थ और शिक्षा का मस्तुरी में है बुराहाल
मस्तुरी से भवानी राय
मस्तुरी–महिला प्रत्याशी चाँदनी भारद्वाज को मिल रहा जनता का पूरा समर्थन।
जोगी कांग्रेस की महिला प्रत्याशी पर जनता का दिख रहा भरोसा।
चांदनी भारद्वाज ने कहा भाजपा कांग्रेस ने क्षेत्र में नही की कोई काम।
दोनों प्रत्याशियो को लेकर क्षेत्र में आक्रोश।
क्षेत्र की जनता अब चाह रही है बदलाव। चाँदनी भारद्वाज ने जनसम्पर्क कर आशीर्वाद माँगा
सरकार आने पर पूर्ण शराबबन्दी का किया वादा
युवाओं को रोज़गार दिलाने के लिए काम करेंगे
चाँदनी भारद्वाज ने कहा की
चुनाव मैं नहीं एक बेटी चुनाव लड़ रही है ,
ज़ीत होने पर मस्तूरी की हर बेटी जीतेगी
ओखर,डोमगांव,मचहा, गिधपुरी, सलौनी,भरारी, जलसों,चिल्हाटी,लोहरसी, भुरकुंडा,आमगांव,मानिकचौरी में किया प्रचार।
Shikhar express news Youtube