
महान छत्तीसगढ़ी फिल्म दंगल द वीरनपुर फाइल निर्माण को तैयार है।
रिपोर्टर राकेश कुमार साहू।

शिखर एक्सप्रेस न्यूज़ /रायपुर /जांजगीर चांपामहान छत्तीसगढ़ी पारिवारिक फिल्म काहे के चिंता है काका जिंदा है की अपार सफलता के बाद निर्माता हेमलाल चतुर्वेदी हीरो पवन गांधी फिल्म के निर्माता लाख राय आदि ने बताया कि बेमेतरा जिला के अंतर्गत सजा में घटी घटनाओं पर इर्द-गिर्द फिल्म की कहानी बोली गई है फिल्म का नाम है दंगल द वीरनपुर फाइल फिल्म बनाने की तैयारी चल रही है स्टार कास्ट पवन गांधी का चयन कर लिया गया है जबकि अन्य कलाकारों का चयन का प्रक्रिया रायपुर बिलासपुर बेमेतरा में ऑडिशन होगी नव वर्ष की आरंभ में माह जनवरी में शूटिंग शुरू कर मैं जून तक फिल्म रिलीज करने की योजना बनाई जा रही है इस चीज की आधिकारिक घोषणा श्री हेमलाल चतुर्वेदी ने बताया कि फिल्म में बेमेतरा अंतर्गत साजा गांव की घटित घटनाओं पर आधारित यह फिल्म का फिल्माकन किया जाएगा।
फिल्म के निर्माता हेमलाल चतुर्वेदी ने यह बताया कि इस फिल्म की रूपांतरण भुनेश्वर साहू के पिता ईश्वर साहू हाल ही में विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर जीतने के बाद विधायक बन चुके हैं यह वही ईश्वर साहू है जो की जिसका पुत्र भुनेश्वर साहू का हत्या कर दी गई थी।
कहां जाता है कि इस फिल्म के निर्माता हेमलाल चतुर्वेदी द्वारा निर्मित फिल्म काहे के चिंता है काका जिंदा है का फिल्म का प्रदर्शन हो रहा था जिसका कुछ राजनीतिक दलों ने इसका विरोध किया और इस फिल्म को थिएटर में चलने नहीं दिया जिसकी वजह से इस फिल्म को इस फिल्म के डायरेक्टर ने मोबाइल के यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया और इस फिल्म को दिखाया दिखाने के पश्चात आज 2:00 से 3 मिलियन तक पहुंच गया है इस बड़ी सफलता के पश्चात दंगल द फाईल्स फिल्म बनाने की मार्ग पर अग्रसर हो चुके हैं यह बड़ी अच्छी फिल्म साबित होगी कहा जाता है कि कितना भी विरोध किया जाए फिल्मों के बारे से उतना ही ज्यादा वह फिल्म ज्यादा चलता है और सुपर डुपर हिट होकर रहता है। हमारे संवाददाता ने काहे के चिंता है काका जिंदा है फिल्म के बारे से खूब सारी लेख लिखें एवं समाचार पत्रों में एवं पोर्टल पर भी समाचार भेजा इसके चलते फिल्म सफलता मिली इससे प्रभावित ठोकर निर्माता ने वीरनपुर की घटना पर आधारित फिल्म बनाने की धरणा बनाकर निर्माता ने यह विचार को पत्रकारों के समक्ष साझा किया है अपने विचार को।