राजनैतिक पार्टी का प्रचार-प्रसार करने के मामले में सचिव,निलंबित
राकेश कुमार साहू
बीजापुर। राजनैतिक पार्टी का प्रचार-प्रसार करने के मामले में कलेक्टर बीजापुर न गिरेला खान सचिव, ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत भोपालपटनम को सस्पेंड कर दिया गया है। निलंबन अवधि के इनका मुख्यालय कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बीजापुर रहेगा।
वहीं एक दूसरे मामले में प्रकाश ठाकुर सहायक ग्रेड-3 को निर्वाचन कार्य में लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया गया है। निलंबन के दौरान इनका मुख्यालय कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बीजापुर निर्धारित रहेगा।”
जिस तरह से बीजापुर में सरकारी कर्मचारी राजनीतिक दलों की प्रचार प्रसार करते हैं इस तरह से हर कर्मचारी किसी भी राजनीतिक दल के व्यक्ति के साथ घूमते हैं और अगर किसी भी राजनीतिक दल के व्यक्ति किसी भी क्षेत्र में जाते हैं तो उसे क्षेत्र के कर्मचारी भी उनके साथ में चलते हैं क्योंकि कर्मचारियों को भाई नाम की चीज नहीं है कानून की जानकारी नहीं है की किसके साथ में घूमना चाहिए जब वह कर्मचारी किसी भी राजनीतिक दल के साथ घूमते हुए अगर वीडियो फोटो फुटेज में आ जाता है जिसकी शिकायत उच्च अधिकारियों के पास चला जाता है कर्मचारी बोलता है कि मेरा उच्च अधिकारी कुछ नहीं कर सकता क्योंकि मेरे को राजनीतिक दल के व्यक्तियों का समर्थन है।