रतनपुर
पुलिस ने घेराबंदी कर जुआरियों को किया गिरफ्तार
विलासपुर–पूरामामला इस प्रकार है कि मलाथाना रतनपुर द्वारा टीम गठित कर ग्राम गिरिजाबन नवागांव परउबैगा मंदिर के पास घेराबंदी कर मौके पर 04 जुआरियो को पकडा गया जिनका नाम क्रमश: 01 बलदाऊ यादव पिता शिव कुमार यादव उम्र 28 वर्ष, 02 शरद कुमार साहू पिता संतोष साहू उम्र 27 वर्ष, 03 शिव कुमार साहू पिता राजेंद्र प्रसाद साहू उम्र 22 वर्ष, 04 ऋषि कुमार मधुकर पिता अनंद राम मधुकर उम्र 40 वर्ष सभी निवासी गिरिजाबन नवागांव थाना रतनपुर जिला बिलासपुर (छ0ग0), जिनके पास व फड से कुल नगदी रकम 1930/- रूपये बोरी फट्टी व 52 पत्ती ताश को समक्ष गवाह के जप्त कर, जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
Shikhar express news Youtube