बिलासपुर

लोहे का चापड़ लेकर मारपीट करने वाले आरोपी के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार

बिलासपुर पुलिस सार्वजनिक स्थान पर चाकू/चापड़/तलवार लेकर घूमने/लहराने/मारपीट करने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही कर रही है इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर श्री रजनेश सिंह के निर्देश पर बिलासपुर के शहरी तथा सभी ग्रामीण थानो में लगातार आर्म्स एक्ट संबंधी अपराध करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।

इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 24.09.2024 को प्रार्थी अरविंद कोसले साकिन बड़ी कोनी से आरोपी अश्वनी बंजारे साकिन बड़ी कोनी द्वारा मां बहन की अश्लील गाली-गलौज करते हुए हथियार से मारपीट कर घटना के बाद से फरार था। कोनी पुलिस द्वारा लगातार पतासाजी किया जा रहा था। मुखबीर लगाया गया था। आज दिनांक को मुखबिर से सूचना मिला की अश्वनी बंजारे बड़ी कोनी में है सूचना पर तत्काल पुलिस टीम भेज कर घेराबंदी कर अभिरक्षा में लिया गया। घटना में प्रयुक्त लोहे का चापड़ पेश करने पर जप्त कर कब्जा पुलिस लेकर आरोपी के विरुद्ध 296,115(2),351(2) बी.एन.एस. 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर विधिवत् कार्यवाही किया गया। पुलिस अधीक्षक ने इस बेहतर और प्रभावी कार्यवाही के लिए ज़िले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर और ग्रामीण तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री अक्षय प्रमोद साबद्रा , थाना प्रभारी नवीन कुमार देवांगन और स्टाफ़ की सराहना की है ।

हथियार लेकर घूमने वाले/मारपीट करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही का उद्देश्य अपराधिक गतिविधि वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाना है।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी नवीन कुमार देवांगन, स.उ.नि. चिरंजीव राठौर, आरक्षक देवानंद, धनराज कुंभकार, का सराहनीय योगदान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!