*थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा छापामार कार्यवाही कर 01 शराब कोचिया एवं 02 सटोरियों को किया गया गिरफ्तार*
ब्यूरो रिपोर्ट शिखर एक्सप्रेस न्यूज़
*शराब कोचिया से ₹7680 कीमत मूल्य का 64 पाव गोल्डन गोवा व्हिस्की किया गया जप्त*
*दोनों सटोरियों से कुल ₹3125 नगदी एवं सट्टा पट्टी लिखा कागज किया गया जप्त*
*सटोरियों के विरुद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धारा 151 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत की गई कार्यवाही*
भाटापारा:-वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखी जाकर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है इसी क्रम में, आज दिनांक 27.08.2022 को मुखबिर की सूचना पर अलग-अलग टीम गठित कर *ग्राम टेहका, तरेगा व रोहरा में, छापामार कार्यवाही कर* अवैध रूप से शराब परिवहन करते व सट्टा पट्टी नामक जुआ लिखते मिलने पर, आरोपियों के विरुद्ध पृथक पृथक आबकारी एवं जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही कर विधिवत गिरफ्तार किया गया!
01. संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आज दिनांक 27.08 2022 को, मुखबिर की सूचना पर रेड कारवाही कर, *आरोपी हीरालाल पटेल पिता झुनू पटेल उम्र 35 वर्ष ग्राम गोढी, थाना भाटापारा ग्रामीण* को 64 पव्वा गोवा गोल्डन विक्सी, कुल 11.520 बल्क लीटर कीमती ₹7680 को अवैध रूप से बिक्री हेतु पैदल ले जाते मिलने पर आरोपी के कब्जे से उक्त शराब को जप्त कर अपराध क्र. 472/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विधिवत गिरफ्तार किया गया है।
02. इसी तरह मुखबिर की सूचना पर ग्राम रोहरा में रेड कार्रवाई कर *आरोपी अशोक साहू पिता तीजऊ राम साहू उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम रोहरा, थाना भाटापारा ग्रामीण* के कब्जे से सट्टा पट्टी लिखा का कागज, डाट पेन व, *नकदी रकम ₹750* को जप्त कर, आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 470/2022 धारा 04क जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।
03. इसी क्रम में ग्राम तरेगा में रेड करवाई कर, *आरोपी संजय साहू पिता विश्वनाथ साहू उम्र 38 वर्ष ग्राम तरेगा* के कब्जे से सट्टा पट्टी लिखा कागज एक डॉट पेन एवं *नकदी रकम ₹2375* को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 471/2022 धारा 04क जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।